back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

संदूक के अंदर से मिली दो मासूम भाई-बहनों की लाश…इतना छोटा संदूक और दो लाशें, इस राज से दिल कांप रहा है…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दिल्ली के बटला हाउस इलाके में घर में रखे एक संदूक के अंदर दो छोटे भाई-बहन नीरज(8) और आरती (6) के शव मिले हैं। इनके पिता बलबीर हैं, जो यहां एफ-2 जोगाबाई एक्सटेंशन घर में चौकीदारी का काम करते हैं। यह परिवार मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। गइस घटना ने हर माता-पिता को सन्न कर दिया है।

दोनों बच्चे मंगलवार को खाना खाने के बाद अचानक से गुम हो गए थे। जिस संदूक में इन बच्चों के शव मिले हैं, वो इतना छोटा था कि उसके अंदर बच्चों का समाना मुश्किल था।

जानकारी के अनुसार, बटला हाउस इलाके में एक घर में रखे एक संदूक के अंदर दो छोटे भाई-बहन के शव मिले हैं। इस घटना ने हर माता-पिता को सन्न कर दिया है।

दोनों बच्चे मंगलवार को खाना खाने के बाद अचानक से गुम हो गए थे। जिस संदूक में इन बच्चों के शव मिले हैं, वो इतना छोटा था कि उसके अंदर बच्चों का समाना मुश्किल था। इस दर्दनाक खबर से सभी परेशान हैं।

जिस बिल्डिंग में दोनों बच्चों के शव मिले हैं, वहीं उनके पिता चौकीदारी का काम करता है। इस घटना के बाद जामिया नगर की पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे खाना खाकर खेलने के दौरान संदूक में बंद हो गए।

पुलिस के अनुसार,जामिया नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि जोगा बाई एक्सटेंशन के मकान नंबर एफ 2 में दो बच्चों के शव मिले हैं। प्राथमिक जांच में बच्चों के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। यह दुर्घटनावश दम घुटने का मामला लगता है।

तत्काल दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही मौके पर जांच के लिए पहुंची एफएसएल और क्राइम टीम के रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने बताया कि दोनों भाई-बहन दोपहर खाना खाने के बाद घर से खेलने के लिए निकले थे। काफी वक्त तक घर नहीं लौटे बच्चे तो उनकी तलाश शुरू हो गई।

घंटों से लापता बच्चों की तलाश की गई तो दोनों भाई-बहन पास की एक फैक्ट्री में रखे संदूक में बंद मिले। दोनों बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हालांकि, पुलिस इस मामले का हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। पुलिस पता लगा रही है कि जिस स्थान पर संदूक में बच्चों के शव मिले, वहां आसपास कोई सीसीटीवी है या नहीं।

इस पूरे मामले में DCP राजेश देव ने कहा कि प्राथमिक जांच में बच्चों के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। यह दुर्घटनावश दम घुटने का मामला लग रहा है।

तत्काल दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही मौके पर जांच के लिए पहुंची एफएसएल और क्राइम टीम के रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें