Bihar News| Bihar Bridge Collapsed| गिर रहे बिहार के पुल…मामला पहुंचा Supreme Court| बिहार में पुल गिरने पर सियासी बवाल थम नहीं रहा। तेजस्वी ने फिर सरकार पर आक्रमण किया। पलटवार भी सामने आया।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे।
कल एक ही दिन में पुल ढहे।
दिन में पुल गिर चुके है। पुलियों का कोई हिसाब-किताब नहीं। pic.twitter.com/fznM2rOIR1
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 4, 2024
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते गुरुवार को एक्स पर लिखा। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पुल गिरने को लेकर सरकार पर हमला किया।
जुलाई यानि आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा।
कल जुलाई को ही अकेले पुल गिरे।
जून से लेकर अभी तक पुल ध्वस्त हो चुके है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खा़मोश एवं निरुत्तर है। सोच रहे है कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 4, 2024
देखिए, कैसे आज जुलाई को बिहार में एक ही दिन में पुल गिरे?
मुख्यमंत्री मौन, – उपमुख्यमंत्री गौण
वर्षों की सरकार बताए दोषी कौन?चूंकि बिहार में सत्ता है इसलिए भ्रष्टाचार और अपराध ना गोदी मीडिया के लिए मुद्दा है और ना जातिवादी मीडिया के लिए?
वैसे … pic.twitter.com/prlsmXaDZ6
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 3, 2024
जवाब में,ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, हमारे पास यह विभाग आया तब बिहार में आचार संहिता लग गई। उससे पहले डेढ़ साल तक यह विभाग राष्ट्रीय जनता दल के पास था। तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी की अध्यक्षता में पथों एवं पुलों के रखरखाव को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों से सभी पथों एवं पुलों के रखरखाव के लिए उचित कारवाई करने का निर्देश भी दिया।#JDU #NitishKumar #Bihar #SushashanModel pic.twitter.com/RvxWP9ovwE
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 3, 2024
किशनगंज में पुल गिरने की बात सामने आई थी। हमने जांच कमेटी का गठन किया है। तीन इंजीनियर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। वहीं, अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। जहां…
Bihar News|Bihar Bridge Collapsed| 15 दिनों में बिहार में कुल 10 पुलों के ढहने या फिर पानी में बहने
बीते 15 दिनों में बिहार में कुल 10 पुलों के ढहने या फिर पानी में बहने की खबर सामने आ चुकी है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें इस मामले को उठाया गया है। बिहार में पुलों के गिरने की घटनाओं के कारण सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की गई है। आइए फिर आपको बताते हैं कि कोर्ट में दायर इस याचिका में क्या कहा गया है।
Bihar News|Bihar Bridge Collapsed| बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित
बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर याचिकाकर्ता और अधिवक्ता ब्रजेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से बिहार सरकार को ऑडिट कराने के निर्देश जारी करने का आग्रह किया। याचिकाकर्ता ने कहा कि बिहार में पुल ढहने के मौजूदा मुद्दे पर शीर्ष अदालत को तत्काल विचार करने की आवश्यकता है। राज्य में सभी मौजूदा और निर्माणाधीन पुलों का उच्चतम स्तरीय संरचनात्मक ऑडिट कराए जाने की सख्त जरुरत है।
Bihar News|Bihar Bridge Collapsed| सभी छोटे और बड़े पुलों के सरकारी निर्माण का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के आदेश देने की मांग
अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। कोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका में उन सभी छोटे और बड़े पुलों के सरकारी निर्माण का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के आदेश देने की मांग की गई है, जो अभी और हाल के वर्षों में बने हैं।
Bihar News|Bihar Bridge Collapsed| याचिका में पिछले 2 सालों में हुई पुलों की घटनाओं का जिक्र
इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया है कि, पिछले 2 सालों में दो बड़े पुल और कई छोटे पुल बनते ही या फिर निर्माण के दौरान ढह गए हैं। याचिका में पिछले 2 सालों में हुई पुलों की घटनाओं का जिक्र किया गया है। याचिका के मुताबिक पिछले दो साल में बिहार में 12 पुलों के गिरने की घटना सामने आई है।