मेरठ, देशज न्यूज। मेरठ जिले में कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वहीं रविवार देर रात मवाना और सरधना की दो मस्जिदों में विदेशों से आए 19 जमातियों को छिपा कर रखे जाने के मामले के सामने आने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई है। इस मामले में सभी 19 जमातियों को क्वॉरेंटाइन करने के बाद अब पुलिस ने उन्हें शरण देने वाले मौलानाओं के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।
एलआईयू को रविवार को रिपोर्ट मिली थी] विदेशों से आए 19 जमातियों को सरधना और मवाना की एक मस्जिद में छिपा कर रखा गया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने देर रात दोनों मस्जिदों में छापा मारकर सरधना की मस्जिद से 10 लोगों को अपनी हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह सभी लोग 16 मार्च को इंडोनेशिया से भारत पहुंचे थे और तभी से इस मस्जिद में शरण लिए हुए थे। इसके अलावा मवाना स्थित मस्जिद में विदेश से आए नौ जमाती पकड़े गए।
पूछताछ के दौरान पता लगा कि यह सभी लोग 22 मार्च को जिबूती सूडान और किनीया समेत विभिन्न देशों की यात्रा करते हुए भारत पहुंचे थे। सोमवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, इन सभी 19 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसी के साथ उन्हें शरण देने वाले मस्जिदों के मौलानाओं के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी जांच में जुटी है कि यह सभी लोग भारत में आने के बाद किन लोगों से मिलें, इसकी भी जांच कराई जा रही है।
--Advertisement--