Land for Job Scam: लालू प्रसाद की नई मुसीबत शुरू हो गई है। अब CBI को इजाजत (लालू प्रसाद यादव। Lalu Prasad | DeshajTimes.Com) मिल गई है। अब फिर लालू प्रसाद पर मुकदमा होगा।
जहां, लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई (CBI will file case against Lalu Prasad in Land for Job Scam) को लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है।
कोर्ट ने 18 सितंबर को पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए
ईडी के मामले में कोर्ट ने 18 सितंबर को पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपितों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था।
ईडी के मामले में हाई कोर्ट आरोपित अमित कात्याल को जमानत दे चुका है। सीबीआई की ओर से पेश वकील डीपी सिंह ने कहा था कि दो हफ्ते के अंदर अनुमति मिल जाएगी। कोर्ट ने कहा था कि इससे जुड़े तीन मामलों में अभियोजन चलाने की अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में अनुमति का इंतजार करना ठीक रहेगा।
शुक्रवार को सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सीबीआई ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि गृह मंत्रालय ने लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी है। अन्य आरोपी पर अभी अनुमति नहीं मिली है। इस प्रक्रिया में अभी और पंद्रह दिन लगेंगे।
सीबीआई ने 5 सितंबर को कोर्ट को बताया था
इसके बाद स्पेशल जज विशाल गोगने ने मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को करने का आदेश दिया। सीबीआई ने 5 सितंबर को कोर्ट को बताया था कि दो मामलों में आरोपितों के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए अनुमति मिल चुकी है, लेकिन लालू प्रसाद यादव और आरके महाजन समेत 32 आरोपितों के खिलाफ अभी अनुमति नहीं मिली है।