केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र लंबे समय से इस परिणाम का इंतजार कर रहे थे, और अब वे अपना स्कोर cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी DigiLocker और Umang App से डाउनलोड कर सकते हैं।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
CBSE 10वीं रिजल्ट 2025: वेबसाइट्स जहां मिलेगा परिणाम
छात्र निम्नलिखित वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:https://cbse.gov.in,https://results.cbse.nic.in,https://cbseresults.nic.in,https://digilocker.gov.in
Umang App (Google Play और Apple Store से डाउनलोड करें)।
मार्कशीट और सर्टिफिकेट DigiLocker से ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: DigiLocker की वेबसाइट पर जाएं या DigiLocker ऐप डाउनलोड करें
स्टेप 2: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें। स्टेप 3: “Central Board of Secondary Education (CBSE)” सेक्शन में जाएं। स्टेप 4: “Class 10 Marksheet 2025”, “Migration Certificate”, या “Pass Certificate” पर क्लिक करें। स्टेप 5: अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID डालें। स्टेप 6: दस्तावेज डाउनलोड करें और PDF सेव कर लें।
CBSE Result 2025 – जरूरी जानकारी रखें तैयार
रिजल्ट चेक करते समय छात्रों को निम्नलिखित जानकारी की जरूरत होगी: रोल नंबर (Roll Number), स्कूल नंबर (School Number), एडमिट कार्ड आईडी (Admit Card ID), डेट ऑफ बर्थ (DOB), यदि मांगा जाए।
पिछले वर्ष की तुलना में कैसा रहा प्रदर्शन?
2024 में CBSE ने 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम एक साथ 13 मई को जारी किए थे। इस साल भी कक्षा 12वीं के परिणाम पहले जारी हुए और कुछ ही घंटों बाद कक्षा 10वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया गया।
उन्हें स्कूल प्रशासन से संपर्क करना चाहिए
CBSE Board 10th Result 2025 घोषित हो चुके हैं और छात्र बिना किसी परेशानी के वेबसाइट या DigiLocker से अपना स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। जो छात्र ऑफलाइन मार्कशीट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें स्कूल प्रशासन से संपर्क करना चाहिए।