Delhi News: केंद्र ने Supreme Court से कहा, जल्द देंगे कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था पर रिपोर्ट| जहां, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वस्त किया है कि जल्द ही कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था को लेकर बनी कमेटी अपना रिपोर्ट ( Center told Supreme Court, will soon give report on the arrangements of coaching institutes) सौंप देगीं। जहां, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसा की सुनवाई आज भी सुप्रीम कोर्ट में हुई है।
सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं। ये लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं।
अब,सुप्रीम कोर्ट को केंद्र ने बताया है
अब,सुप्रीम कोर्ट को केंद्र ने बताया है कि कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था को लेकर गठित कमेटी जल्द ही रिपोर्ट देगी। कोर्ट ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार से भी पूछा है कि उन्होंने इस मामले पर क्या कदम उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर चार हफ्ते के बाद सुनवाई करेगा।