पिछले 24 घंटे में 28,472 मरीज स्वस्थ, 4,11,133 एक्टिव
नई दिल्ली, देशज न्यूज। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 724 नए मामले सामने आए हैं। (corona update-37,724 new cases, 648 deaths)
इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11,92,915 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 648 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 28,732 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,11,133 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 28,472 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 7,53,050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 63.12 प्रतिशत हो गया है। (corona update-37,724 new cases, 648 deaths)
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या
अंडमान और निकोबार- 212, आंध्रप्रदेश में 58668, अरुणाचल प्रदेश-858, असम-25382, बिहार-28952,चंडीगढ़-751,छत्तीसगढ़-5729, दिल्ली- 125096, दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 705, गोवा 4027, गुजरात-50379, हरियाणा- 27462, हिमाचल प्रदेश- 1664, झारखंड- 6159, कर्नाटक- 71069 , केरल-13994, मध्यप्रदेश-24095, महाराष्ट्र-3,27031, मणिपुर-2015, मिजोरम-490, मेघालय-317, नगालैंड-1030,ओडिशा-18757,पुदुचेरी-2179,पंजाब-10889, राजस्थान-31373,सिक्किम-330, तमिलनाडु-180643, तेलंगाना- 47705, त्रिपुरा-3331, जम्मू और कश्मीर-15258, लद्दाख-1198, उत्तरप्रदेश में 53288, उत्तराखंड-4849, पश्चिम बंगाल- 47030 मामले की पुष्टि हो चुकी है।(corona update-37,724 new cases, 648 deaths)