back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Coronavirus India Update में कल के मुकाबले 13 फीसदी का बड़ा उछाल, Full Speed में दौड़ रहा Corona, 24 घंटे@ 13 मरीजों की मौत, 6 हजार से ज्यादा नए केस

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,320 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,85,858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,320 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,85,858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6050 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार (7 अप्रैल) को जारी रोजाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है।

नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में 13 फीसदी का उछाल देखा गया है। इसके पहले गुरुवार को 5,335 नए कोरोना मामले सामने आए थे।

इससे पहले गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज (शुक्रवार) दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

4 अप्रैल को कोरोना वायरस के 3038 और 5 अप्रैल को 4,435 नए मामले मिले थे। भारत में संक्रमण में एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट देखा गया है। वहीं अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। पिछले 23 घंटे में 3,329 लोग रिकवर हुए थे। वहीं, अब तक 44185858 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 मौत हुई है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें:  Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़...बिहारी मोची की 'Apex Of Madness'

देश में कोरोना फिर से बेलगाम होने लगा है। पिछले 24 घंटों में 13 मरीजों की मौता कोरोना वायरस से हुई है, जबकि 6050 नए केस सामने आए हैं। हैरत की बात यह है कि इनमें से 38 प्रतिशत केस कोरोना के नए वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,334 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,20,700 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  Caste Census: केंद्र सरकार भी कराएगी जातिगत जनगणना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 28,303 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,45,104 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या बढक़र 5,30,943 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,320 बढक़र 4,41,85,858 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,193 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, दिल्ली में 265, हिमाचल प्रदेश में 228, तमिलनाडु में 150, उत्तर प्रदेश में 124, महाराष्ट्र में 113, छत्तीसगढ़ में 85, ओडिशा में 70, राजस्थान में 61, गोवा में 54, पंजाब में 49, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 47, कर्नाटक में 39, सिक्किम में 21, मध्य प्रदेश में 20, पश्चिम बंगाल में 19, चंडीगढ़ में 17, बिहार में 11,

यह भी पढ़ें:  Caste Census: केंद्र सरकार भी कराएगी जातिगत जनगणना

झारखंड में नौ, पुड्डुचेरी में सात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चार-चार, लद्दाख में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, मणिपुर और नागालैंड में एक-एक मामले बढ़े हैं। वहीं महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में क्रमश: एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28, 303 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.39 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,334 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,78,533 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.25 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें