back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

Coronavirus India Update में कल के मुकाबले 13 फीसदी का बड़ा उछाल, Full Speed में दौड़ रहा Corona, 24 घंटे@ 13 मरीजों की मौत, 6 हजार से ज्यादा नए केस

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,320 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,85,858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,320 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,85,858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6050 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार (7 अप्रैल) को जारी रोजाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है।

नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में 13 फीसदी का उछाल देखा गया है। इसके पहले गुरुवार को 5,335 नए कोरोना मामले सामने आए थे।

इससे पहले गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज (शुक्रवार) दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

4 अप्रैल को कोरोना वायरस के 3038 और 5 अप्रैल को 4,435 नए मामले मिले थे। भारत में संक्रमण में एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट देखा गया है। वहीं अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। पिछले 23 घंटे में 3,329 लोग रिकवर हुए थे। वहीं, अब तक 44185858 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 मौत हुई है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें:  Mumbai से Delhi आ रही IndiGo flight को बम की धमकी, Delhi airport पर फुल इमरजेंसी, बम की खबर के बाद IndiGo flight की तलाशी, क्या निकला?

देश में कोरोना फिर से बेलगाम होने लगा है। पिछले 24 घंटों में 13 मरीजों की मौता कोरोना वायरस से हुई है, जबकि 6050 नए केस सामने आए हैं। हैरत की बात यह है कि इनमें से 38 प्रतिशत केस कोरोना के नए वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,334 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,20,700 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  Mumbai से Delhi आ रही IndiGo flight को बम की धमकी, Delhi airport पर फुल इमरजेंसी, बम की खबर के बाद IndiGo flight की तलाशी, क्या निकला?

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 28,303 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,45,104 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या बढक़र 5,30,943 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,320 बढक़र 4,41,85,858 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,193 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, दिल्ली में 265, हिमाचल प्रदेश में 228, तमिलनाडु में 150, उत्तर प्रदेश में 124, महाराष्ट्र में 113, छत्तीसगढ़ में 85, ओडिशा में 70, राजस्थान में 61, गोवा में 54, पंजाब में 49, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 47, कर्नाटक में 39, सिक्किम में 21, मध्य प्रदेश में 20, पश्चिम बंगाल में 19, चंडीगढ़ में 17, बिहार में 11,

यह भी पढ़ें:  Mumbai से Delhi आ रही IndiGo flight को बम की धमकी, Delhi airport पर फुल इमरजेंसी, बम की खबर के बाद IndiGo flight की तलाशी, क्या निकला?

झारखंड में नौ, पुड्डुचेरी में सात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चार-चार, लद्दाख में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, मणिपुर और नागालैंड में एक-एक मामले बढ़े हैं। वहीं महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में क्रमश: एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28, 303 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.39 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,334 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,78,533 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.25 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

जरूर पढ़ें

24 घंटे के अंदर Darbhanga Police का बड़ा एक्शन, 3 गिरफ्तार, खंगाला जा रहा Criminal Record

प्रभाष रंजन, दरभंगा | दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी...

Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पटना। पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) अब केवल जानवरों को देखने...

Darbhanga में RAF की ‘चेतावनी ‘ दुर्गा पूजा पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं, अल्फा 114 ए टीम ने लिया पंडालों...

दरभंगा | दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने के...

Darbhanga में भक्तों की सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मी की बाइक — उड़न छू, जालेश्वरी मंदिर परिसर से गायब हुई ‘बुलेट’

जाले, दरभंगा | जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें