अधिकारियों का कहना है कि गोविंदा ने अपने कुछ वीडियोज में Solar Techno Alliance (STA) नामक कंपनी का प्रचार किया है। उन्होंने इस कंपनी पर कुछ प्रमोशनल वीडियोज बनाए हैं। डीएसपी ईओडब्ल्यू शाश्मिता साहू ने इस केस पर डिटेल्स भी शेयर की हैं। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट से मिली जानकारी के बाद हमने जांच शुरू कर दी है।
EOW इंस्पेक्टर जनरल जेएन पंकज ने बताया कि हम जल्द ही गोविंदा से पूछताछ करने के लिए एक टीम मुंबई भेजेंगे। इस पूछताछ में हम उनसे कंपनी से जुड़े कई सवाल करेंगे। साथ ही पूछेंगे कि उनसे एसटीए के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसने संपर्क किया था।
जनरल पंकज ने आगे बताया कि अगर जांच में पता चलता है कि गोविंदा ने बिजनेस एग्रीमेंट के तौर पर सिर्फ STAToken ब्रांड को एंडोर्स किया है, तो उन्हें इस मामले में गवाह बना दिया जाएगा।
इसके साथ ही ऑथोरिटी ने यह भी क्लीयर किया है कि फिलहाल गोविंदा इस मामले में ना तो संदिग्ध और न ही आरोपी हैं। उनका इस मामले में क्या रोल है यह उनसे पूछताछ करने के बाद ही पता चलेगा।