नई दिल्ली,देशज न्यूज। कोविड-19 (Covid-19) के मामलों को देखते हुए आईआईटी मद्रास (IIT- Madras) ने अपने कई विभागों, सेंटर्स, लैब और लाइब्रेरी को बंद कर दिया है. इस महीने यहां 71 छात्रों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और 700 और छात्रों की टेस्टिंग की जा रही है. फैकल्टी और छात्रों को घर से काम करने को कहा गया है. वहीं छात्रों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सिर्फ एक मेस चलाने के फैसले के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण इतना ज्यादा फैला.

छात्रों का कहना है कि मेस में खाते वक्त कोई मास्क तो लगाए नहीं रह सकता. ऐसे में वहां लोगों की भीड़ इस संक्रमण को फैलाने में मददगार साबित हुई. वहीं एक बयान में संस्था ने कहा कि हॉस्टल में कुल 10 फीसदी रेजीडेंट के साथ काम किया जा रहा है. इसके बाद सभी की टेस्टिंग की जा रही है. हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को पैक किया हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.