Kanhaiya Mittal: मोह भंग हो गया..। ‘जो राम को लाए हैं…’ गाने वाले कन्हैया मित्तल (Kanhaiya Mittal । DeshajTimes.Com) अब कांग्रेस को लाएंगें। कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस का हाथ थामने का एलान किया है। इस खबर को सभी (Kanhaiya Mittal will join hands with Congress) हैरानी से देख रहे हैं।
जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएगें काफी लोकप्रिय हुआ
अयोध्या राम मंदिर निर्माण, यूपी चुनाव, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा फिर लोकसभा चुनाव के दौरान कन्हैया मित्तल का गाना जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएगें काफी लोकप्रिय हुआ था। लोक सभा चुनाव के दौरान भी यह गाना जमकर बजा। मगर, इतने कम समय के बाद अब कांग्रेस में जाने का बड़ा फैसला सामने है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को एक और बड़ा
जानकारी के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। कन्हैया ने कहा है कि जल्द ही वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है, कन्हैया मित्तल टिकट न मिलने से नाराज हैं।
पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट चाह रहे थे। लेकिन,
कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट चाह रहे थे। लेकिन, बीजेपी ने यहां से पुराने नेता ज्ञानचंद को फिर से मैदान में उतारा है। इससे नाराज होकर मित्तल ने कांग्रेस में जाने का फैसला (The Pullshot से साभार) किया है।
“जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे”
भजन गाने वाले कन्हैया मित्तल के बारे में खबरे आ रही है उन्होंने कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है।
गौरतलब है की एक कांग्रेस की पार्षद महिला ने भजन सुनकर कांग्रेस छोड़ दी थी🤣 अब वो क्या करेंगी?
Video -kanhaiya lal mittal YT#KanhaiyaLal pic.twitter.com/RNZbkynuu3— The Pullshot (@The_pullshot) September 8, 2024
राम को मानने वाले तो सभी दलों में होते हैं।
उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस में जा रहा हूं। आगे सब पता लग जाएगा। मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी को वोट दो, मैंने जो राम को लाए हैं भजन अपनी मर्जी से बनाया था। एक ही दल नहीं जो सनातन की सेवा करता है। राम को मानने वाले तो सभी दलों में होते हैं। धर्म की रक्षा के लिए हम कही से भी कार्य कर सकते है। हमें तो बस सनातन की रक्षा के लिए कार्य करना है।
अगर पीएम मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लेते
मैंने कहा था, अगर पीएम मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लेते। मैं उनके लिए भी गाना गा देता, लेकिन अब मुझे लगता है कि हमें कांग्रेस के साथ जाना चाहिए। युवाओं को भी यह समझना चाहिए कि कांग्रेस में भी राम को मानने वाले लोग हैं। सनातनी विचारधारा के लोग हैं। हमें सबके साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।