
जानकारी के अनुसार, एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली से पटना तक इसकी रेट में कमी आई है। इससे पहले एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। एक बार फिर कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो गया।
जून महीने की शुरुआत के साथ ही राहत भरी खबर सामने आई है। एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG के रेट को लेकर बड़ी अपडेट दी है।
दरअसल, 1 जून से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया है। यानी कि 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर अब 1773 रुपये का हो गया है।
जबकि पहले यही सिलेंडर 1856.50 रुपये का था। लेकिन 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर पहले वाले दाम पर ही मिलेगा।
जानकारी के अनुसार, एक ओर जहां घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में लगातार तीसरे महीने कटौती की गयी है।
पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटा दिये हैं। इसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर 1773 रुपये में मिलेगा।
वहीं कोलकाता में सिलेंडर 1960.50 रुपये की जगह 1875.50 रुपये में बिकेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1808.5 रुपये की जगह 1725 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये से कम होकर 1937 रुपये में ग्राहकों को मिल रहा है। रांची में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1160.5 हो गयी है।
वहीं तेल कंपनियों ने एटीएफ (ATF) की कीमत में भी बदलाव किया है। भारी कटौती के साथ ही एक किलोलीटर के दाम 6600 रुपये तक कम किए गए हैं। दिल्ली में एटीएफ की कीमत 95935.34 रुपये से 89,303.09 रुपये हो गई है।
दूसरी ओर मुंबई में पहले 89348.60 रुपये प्रति किलोलीटर के मुकाबले अब 83, 413.96 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। चेन्नई में 93,041.33 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है। जबकि कोलकाता में 95,963.95 रुपये प्रति किलोलीटर के दर से मिलेगा। इस कटौती से काफी राहत मिली है।
वहीं पटना में कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 2037 रुपये और घरेलू गैस सिलेंडर 1201 रुपये का बिक रहा है। जयपुर में जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 1796 रुपये है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर 1106.50 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इसी तरह इंदौर में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1877 और घरेलू गैस सिलेंडर 1131 रुपये का बिक रहा है।