back to top
22 नवम्बर, 2024
spot_img

Corona News| फिर FLiRT….New Corona Variant KP.1 और KP.2 आया, India के बाद Nepal में भी Entry

spot_img
spot_img
spot_img

Corona News| फिर FLiRT….New Corona Variant KP.1 और KP.2 आया, India के बाद Nepal में भी Entry से स्थिति फिर गहराने लगा है। जहां, बताया यह जा रहा है क्या फिर आ रहा है कोरोना…वह भी नए वैरिएंट के साथ।

Corona News| कई मरीजों की जांच के बाद वायरस के नए वेरिएंट केपी 1 और केपी 2

ताजा जो देशों से जानकारी है उसके मुताबिक, नेपाल में कोरोना वायरस (New corona variant found in Nepal) का जो नया वेरिएंट मिला है, उसमें कई मरीजों की जांच के बाद वायरस के नए वेरिएंट केपी 1 और केपी 2 (KP.1 और KP.2) की पुष्टि हुई है। यह वही KP.1 और KP.2 है जो, भारत समेत फिलहाल अमेरिका, सिंगापुर सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट FLiRT (KP.1 और KP.2) के साथ सामने आए हैं। इस नए वैरिएंट से भारत में नए वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 325 के आंकड़े को पार कर गया है।

Corona News| KP.1 और KP.2 को विशेषज्ञ FLiRT नाम करण किया है जो ओमिक्रॉन का

KP.1 और KP.2 को विशेषज्ञ FLiRT नामकरण किया है जो ओमिक्रॉन का ही सब-वैरिएंट है, जो पिछले कुछ वर्षों से दुनियाभर में रिपोर्ट किया जा रहा प्रमुख वैरिएंट है। ओमिक्रॉन वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को आसानी से चकमा देने वाला भी देखा गया है। यही वजह है, नेपाल के राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला के प्रमुख डॉ. शेरबहादुर पुन ने बताया,कोरोना रोगियों के रैंडम सैम्पलिंग की जांच करने चालीस प्रतिशत लोगों में केपी 1 और केपी 2 वेरिएंट होने की पुष्टि की गई है।

Corona News| इसके तेजी से फैलने की बात

नेपाल में पहली बार मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट कोरोना के ओमिक्रोन का ही सब वेरिएंट है। यह वेरिएंट अभी सिंगापुर, अमेरिका, यूरोप और कई अफ्रीकी देशों में देखने को मिला है। डॉ. शेरबहादुर पुन ने नेपाल में भी इसके तेजी से फैलने की बात स्वीकार की है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -