back to top
22 नवम्बर, 2024
spot_img

National News| NDA Meeting| Support To Modi| नीतीश ने पैर छूए, मोदी ने हाथ पकड़ किया अभिवादन….Nitish ने कहा, मिलकर करेंगे Bihar का अधूरा काम

बिहार के विकास पर भी अच्छे से हम लोग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करेंगे। बिहार में भी काम हुआ है| अब यही आशा है, बचा हुआ भी हो ही जाएगा। नीतीश कुमार यही नहीं रुके। उन्होंने विपक्ष को जमकर लपेटा। कहा, यह लोग फालतू मतलब का मतगणना के दिन से ही कोई ना कोई बात कह रहे हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। हम लोग सब देख चुके हैं। हमसे ज्यादा इनको कौन जानता होगा। यह लोग आज तक देश और बिहार के लिए कुछ काम नहीं किया। आज की बैठक के बाद तय है। मोदी नौ जून की शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले सकते हैं। संभव है, मोदी के साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है।

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

National News| NDA Meeting| Support To Modi | नीतीश ने मोदी के पैर छूए, मोदी ने अभिवादन किया….Nitish ने कहा, मिलकर करेंगे Bihar का अधूरा कामनई दिल्ली में आज संसदीय दलों की बैठक हुई। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में निर्वाचित सांसद पहुंचे।

National News|Support To Modi| NDA Meeting| एनडीए घटक दल की बैठक के साथ देश के पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में

एनडीए घटक दल की बैठक के साथ देश के पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक अलग ही (Nitish’s support to Modi in NDA meeting) नजारा दिखा। बैठक में एनडीए गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित सांसदों के अलावे, एनडीए के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद रहे।

National News|Support To Modi| NDA Meeting| भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने स्वागत भाषण दिया। उसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने स्वागत भाषण दिया। उसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

National News|Support To Modi| NDA Meeting| नरेंद्र मोदी के पैर छूने लगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें रोका। हाथ जोड़कर अभिवादन किया

बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया। दरअसल, नरेंद्र मोदी से सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) मिलने पहुंचे। इस दौरान वो नरेंद्र मोदी के पैर छूने लगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें रोका। हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने संसद में पीएम मोदी को अपना एजेंडा भी बता दिया।

National News|Support To Modi| NDA Meeting| मैं मोदीजी के नाम का समर्थन करता हूं। मैं तो चाहता था कि वो आज ही शपथ लें। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं मोदीजी के नाम का समर्थन करता हूं। मैं तो चाहता था कि वो आज ही शपथ लें। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से पीएम हैं, अब फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने देश की सेवा की, जो कुछ भी बचा है, उसे अब पूरा कर देंगे। अगली बार जब आप आइएगा तो जो कुछ इधर उधर के लोग जो जीत गया है न, वो कोई नहीं जीतेगा।

National News|Support To Modi| NDA Meeting| जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है

नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है। पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे। हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे। अब हम कहीं नहीं जाने वाले हैं। अब तो जिस तरह से भी मोदी जी कहेंगे वैसा ही होगा।यह बहुत खुशी की बात है कि दस साल से ये पीएम हैं। फिर पीएम होने जा रहे हैं।

National News|Support To Modi| NDA Meeting| राजद पर भी हमला करते हुए कहा कि उनलोगों ने कोई काम किया है।

इन्होंने पूरे देश की सेवा की है। उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। इस दौरान उन्होंने राजद पर भी हमला करते हुए कहा कि उनलोगों ने कोई काम किया है। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे। उनकी इस बात पर पीएम मोदी खुलकर हंसे।

National News|Support To Modi|NDA Meeting| नीतीश कुमार ने कहा, इस बार जो थोड़ा इधर-उधर हो गया है, अगली बार वो सब समेटा जाएगा

नीतीश कुमार ने कहा कि, इस बार जो थोड़ा इधर-उधर हो गया है] अगली बार वो सब समेटा जाएगा सब हमलोग के पास आ जाएगा, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब तो बस यही कहना है की देश में बहुत काम हुआ है और आगे भी होता रहेगा, बिहार में भी काम हुआ है और अब यही आशा है की बचा हुआ भी हो ही जाएगा। हम तो यही चाहते हैं कि, मोदी जी जो रविवार को शपथ लेने वाले हैं वो आज ही ले लें। खैर आपने रविवार का दिन तय किया है तो वह भी अच्छा है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -