National News| NDA Meeting| Support To Modi | नीतीश ने मोदी के पैर छूए, मोदी ने अभिवादन किया….Nitish ने कहा, मिलकर करेंगे Bihar का अधूरा कामनई दिल्ली में आज संसदीय दलों की बैठक हुई। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में निर्वाचित सांसद पहुंचे।
National News|Support To Modi| NDA Meeting| एनडीए घटक दल की बैठक के साथ देश के पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में
एनडीए घटक दल की बैठक के साथ देश के पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एक अलग ही (Nitish’s support to Modi in NDA meeting) नजारा दिखा। बैठक में एनडीए गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित सांसदों के अलावे, एनडीए के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद रहे।
Addressing the NDA Parliamentary Party meeting.https://t.co/DLZlCgVKem
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
National News|Support To Modi| NDA Meeting| भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत भाषण दिया। उसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत भाषण दिया। उसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
National News|Support To Modi| NDA Meeting| नरेंद्र मोदी के पैर छूने लगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें रोका। हाथ जोड़कर अभिवादन किया
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया। दरअसल, नरेंद्र मोदी से सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) मिलने पहुंचे। इस दौरान वो नरेंद्र मोदी के पैर छूने लगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें रोका। हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने संसद में पीएम मोदी को अपना एजेंडा भी बता दिया।
पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी सहित एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के नेतागण मौजूद रहे।#JDU #NitishKumar #Delhi #Meeting #NDA pic.twitter.com/KuiH8Xopdl
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 7, 2024
National News|Support To Modi| NDA Meeting| मैं मोदीजी के नाम का समर्थन करता हूं। मैं तो चाहता था कि वो आज ही शपथ लें। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं मोदीजी के नाम का समर्थन करता हूं। मैं तो चाहता था कि वो आज ही शपथ लें। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से पीएम हैं, अब फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने देश की सेवा की, जो कुछ भी बचा है, उसे अब पूरा कर देंगे। अगली बार जब आप आइएगा तो जो कुछ इधर उधर के लोग जो जीत गया है न, वो कोई नहीं जीतेगा।
Addressing the NDA Parliamentary Party meeting.https://t.co/DLZlCgVKem
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2024
National News|Support To Modi| NDA Meeting| जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है
नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है। पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे। हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे। अब हम कहीं नहीं जाने वाले हैं। अब तो जिस तरह से भी मोदी जी कहेंगे वैसा ही होगा।यह बहुत खुशी की बात है कि दस साल से ये पीएम हैं। फिर पीएम होने जा रहे हैं।
Nitish Kumar lashes out at INDIA bloc, says they never worked for nation
Read @ANI Story | https://t.co/D6xFKdy9Gi#NitishKumar #BJP #NDA #PMModi pic.twitter.com/buSNLpXHLl
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2024
National News|Support To Modi| NDA Meeting| राजद पर भी हमला करते हुए कहा कि उनलोगों ने कोई काम किया है।
इन्होंने पूरे देश की सेवा की है। उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। इस दौरान उन्होंने राजद पर भी हमला करते हुए कहा कि उनलोगों ने कोई काम किया है। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे। उनकी इस बात पर पीएम मोदी खुलकर हंसे।
National News|Support To Modi|NDA Meeting| नीतीश कुमार ने कहा, इस बार जो थोड़ा इधर-उधर हो गया है, अगली बार वो सब समेटा जाएगा
नीतीश कुमार ने कहा कि, इस बार जो थोड़ा इधर-उधर हो गया है] अगली बार वो सब समेटा जाएगा सब हमलोग के पास आ जाएगा, इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब तो बस यही कहना है की देश में बहुत काम हुआ है और आगे भी होता रहेगा, बिहार में भी काम हुआ है और अब यही आशा है की बचा हुआ भी हो ही जाएगा। हम तो यही चाहते हैं कि, मोदी जी जो रविवार को शपथ लेने वाले हैं वो आज ही ले लें। खैर आपने रविवार का दिन तय किया है तो वह भी अच्छा है।