पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बड़ी योजना की घोषणा की है। पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि (Rooftop solar panels will be installed in 1 crore houses under Pradhan Mantri Suryodaya Yojana.) हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर ट्वीट कर दिया।
Pradhan Mantri Suryoday Yojana | देशवासियों के घरों की छत पर उनका अपना सोलर सिस्टम हो
अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोलर योजना की घोषणा की, जिसके तहत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उनका यह संकल्प और दृढ़ हुआ कि देशवासियों के घरों की छत पर उनका अपना सोलर सिस्टम हो।
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
Pradhan Mantri Suryoday Yojana | अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प
पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
Pradhan Mantri Suryoday Yojana | गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा, आत्मनिर्भर बनेंगे
उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।