Sachin Tendulkar Guard Suicide | महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के सुरक्षा गार्ड ने खुदकुशी कर ली है। सर्विस रिवाल्वर से खुद को उड़ा लिया है। जहां, भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सुरक्षा गार्ड एसआरपीएफ जवान प्रकाश कापड़े ने खुद को गोली मार ली।
Sachin Tendulkar Guard Suicide News| खुदकुशी की इस वारदात से हर कोई सन्न
खुदकुशी की इस वारदात से हर कोई सन्न है। जहां,प्रकाश ने वारदात को अंजाम पुश्तैनी घर पर ही दिया। जहां, वह सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। वारदात बीती रात करीब एक बजे ही है, जब प्रकाश का पूरा परिवार सो रहा था। फिलहाल, पुलिस हर एंगिंल से मामले की जांच कर रही है।
Sachin Tendulkar Guard Suicide News| प्रकाश कापड़े सचिन तेंदुलकर के आवास पर सुरक्षा कार्य देखते थे
जानकारी के अनुसार, प्रकाश कापड़े सचिन तेंदुलकर के आवास पर सुरक्षा कार्य देखते थे। वहीं उन्होंने खुदकुशी क्यों की पुलिस इस निष्कर्ष पर अभी तक नहीं पहुंची है। वहीं, सर्विस रिवॉल्वर को जब्त कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Sachin Tendulkar Guard Suicide News| गोविंदा कापड़े 15 सालों से सीआरपीएफ
जानकारी के मुताबिक, 37 वर्षीय प्रकाश कापड़े राजकीय रिजर्व पुलिस बल(SRPF) का जवान था। वह पूर्व किक्रेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात था। वह अपने निजी कारणों से आत्महत्या की है। उनके परिवार में उनकी मां, पिता, पत्नी और 2 बच्चे हैं।गोविंदा कापड़े 15 सालों से सीआरपीएफ के जवान के तौर पर गोरेगांव यूनिट में 15 साल तक काम किया है।
Sachin Tendulkar Guard Suicide News| कई मंत्रियों के यहां सुरक्षा व्यवस्था संभाल चुके हैं कापड़े
सीआरपीएफ जवान के तौर पर नौकरी करने के बाद कापड़े ने मशहूर किक्रिटर सचिन तेंदुलकर के घर पर गार्ड के तौर पर नौकरी की थी। प्रकाश कापड़े महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और नारायण राणे के बॉडीगार्ड के तौर पर भी काम कर चुके हैं। जानकारी मिलने पर जामनेर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे और उनके सहयोगी घटनास्थल पर पहुंचे।
Sachin Tendulkar Guard Suicide News| करीबी लोगों से पुलिस करेंगी पूछताछ, कई सवाल, जवाब नदारद
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए वह उनके करीबी लोगों से पूछताछ करेगी। सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने अपनी जान देने का फैसला ले लिया।