Delhi News: देखें VIDEO| Delhi Assembly में BJP MLAs की लगी Separate Mini Assembly, देखें VIDEO|
दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों ने अलग से मिनी विधानसभा लगाया। जहां,
दिल्ली विधानसभा में भाजपा (Separate mini assembly of BJP MLAs in Delhi Assembly) विधायक दल ने CAG रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग और नियम 280 के तहत अपनी विधानसभा से संबंधित विषयों के बारे बोलने का मौका न मिलने पर आवाज उठाई। इस पर सभी भाजपा विधायकों ने सदन से बाहर निकलकर मिनी विधानसभा का आयोजन विधानसभा स्पीकर कक्ष के बाहर लगाया।
इसमें सभी ने अपनी बातों को क्रमवार रखा। विधायक अजय महावर ने अपनी घोंडा विधानसभा की सीवर व पानी के मुद्दों को प्रमुखता से रखते हुए सीवर के कुप्रबंधन से जनता का जीवन दुश्वार हो चुका है पर ध्यान आकर्षित किया।
कहा कि हम एक दो मिनट के अंदर अपनी बातें विधानसभा की जो समस्या है उनको उठाना चाहते थे। CAG रिपोर्ट पेश की जाए, क्योंकि जनता के सामने उनके सारे कपड़े उतर जाएंगे। इसीलिए हमने रिपोर्ट टेबल करने की बात की तो सरकार ने हमें मार्शल आउट कर दिया।
इसपर हमने मिनी असेंबली का हाउस सीपकर कार्यालय के सामने बना करके अपनी समस्या रखी है शायद उनके कान तक बात पहुंच जाए, एक बड़ी बात और कहना चाहता हूं, मुख्यमंत्री का लोकतंत्र के प्रति यही सम्मान है कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली हाउस था और हाउस में वह नहीं आई, उनका कितना सम्मान लोकतंत्र के प्रति है यह सवाल उठता है..।