back to top
24 जुलाई, 2024
spot_img

दिल्ली के गोकुलपुरी की 33 झुग्गियों में लगी आग, पांच नाबालिगों समेत 7 की जिंदा जलकर मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

ई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के उत्तर पूर्वी इलाके गोकुलपुरी स्थित झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई। आग से जलकर सात लोगों की मौत हो गई। झुग्गियों में आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।

 

झुग्गियां जलने पर चारों तरफ धुआं फैल गया। सूचना मिलने पर दमकल की करीब 13 गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. इस भीषण आग में तकरीबन 60 झुग्गियां जल गई।

दिल्ली के गोकुलपुरी की 33 झुग्गियों में लगी आग, पांच नाबालिगों समेत 7 की जिंदा जलकर मौत
दिल्ली के गोकुलपुरी की 33 झुग्गियों में लगी आग, पांच नाबालिगों समेत 7 की जिंदा जलकर मौत

जानकारी के मुताबिक फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) को आधी रात को इलाके में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। अब तक मिली जनाकारी के आधार पर फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के आस-पास की बताई जा रही है।

राजधानी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले के गोकुलपुरी में मेट्रो पिलर-12 के नीचे बसी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार आधी रात बाद करीब 1ः00 बजे लगी आग में मरने वाले सभी सातों लोगों की पहचान हो गई है। मरने वालों में दो किशोर और पांच बच्चे शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की है।

इस हादसे में पांच नाबालिगों समेत सात लोगों की जान चली गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझाई जा सकी। इसके बाद दो झुग्गियों से बुरी तरह झुलसे हुए सात शव बरामद हुए। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोगों के अलावा दो नाबालिग भाई-बहन शामिल हैं। यहां तकरीबन 60 झुग्गियां थीं। इनमें से 33 राख हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस पर अफसोस जताया। दोपहर को मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और हताहत लोगों के पीड़ित परिवारों से मिले की। मुख्यमंत्री ने मरने वाले नाबालिगों के परिवारों को पांच-पांच लाख और अन्य लोगों के परिवारों को 10-10 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।

इसके अलावा मामूली रूप से झुलसे लोगों को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की। जिन लोगों की झुग्गियां जली हैं, उन परिवारों को तुरंत 25-25 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने घटना पर शोक जताया है।

पुलिस के मुताबिक हादसा देररात करीब 1.03 बजे गोकलपुर गांव में मेट्रो पिलर नंबर-12 के नीचे हुआ। यहां करीब एक-एक हजार गज के दो प्लाट में करीब 60 झुग्गियां बसी हुई हैं। अचानक झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों प्लाट में बनी अन्य झुग्गियों तक लपटें पहुंच गईं। इससे अफरा-तफरा मच गई। शुरुआत में लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों ने शोर-शराबे के बीच भागकर अपनी जान बचाई।

इस बीच एक झुग्गी में गांव फाजिलपुर, उन्नाव, यूपी निवासी रज्जन का परिवार फंस गया। दूसरी में खेड़ा गांव, उन्नाव निवासी पिंटू के दो बच्चे भी झुग्गी में फंस गए। अफरा-तफरी के बीच दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। बचाव कार्य के दौरान कई झुग्गियों में रखे छोटे सिलेंडर फटने लगे।

तड़के करीब 4ः00 बजे आग बुझ सकी। रज्जन की झुग्गी से उसके बेटे बबलू (30), रंजीत (17), बेटी रेशमा (16), बेटे सुजीत की गर्भवती पत्नी प्रियंका (22) और बबलू के बेटे अमित उर्फ शहंशाह (11) के शव निकाले गए। पिंटू के दो बच्चे दीपिका (8) और रोशन (12) जान बचाने के लिए पड़ोसी महिला की झुग्गी में घुस गए थे। मगर वह बच नहीं पाए।

हादसे में रज्जन की पत्नी मुन्नी देवी और बेटा सुजीत मामूली रूप से झुलस गए । प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लोगों का कहना है कि रज्जन का परिवार घर में रखे सामान और 11 वर्षीय अमित को निकालने के लिए झुग्गी में गया था, लेकिन परिवार के पांच लोग अंदर फंसकर मौत के मुंह में चले गए। मगर पिंटू अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को लेकर सुरक्षित निकल गया। मगर उसकी बेटी दीपका और पुत्र रोशन पड़ोसी महिला किरण की झुग्गी में घुस गए।

पिंटू अपने दोनों बच्चों का तलाश करता रहा। आग बुझने पर दोनों बच्चों के शव देखकर वह फफक पड़ा। आग कैसे लगी, फिलहाल कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस आशंका जता रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga SSP Jagunatharaddi Jalaraddi in Action! पहुंचे मब्बी थाना, FIR और लंबित केसों की ली क्लास

दरभंगा | वरीय पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police - SSP), दरभंगा, ने मब्बी...

NAVODAYA VIDYALAYA DARBHANGA में 8वीं के छात्र की मौत पर साजिश की बू, हाउस मास्टर और पूर्व प्राचार्य पर लटकी शक़ की सुई, SIT...

दरभंगा के पचाढ़ी जवाहर नवोदय विद्यालय (Pacharhi Jawahar Navodaya Vidyalaya) में आठवीं कक्षा के...

Darbhanga के अधिवक्ताओं ने याद किए आज़ादी के 3 महानायक! तिलक, आज़ाद और लक्ष्मी सहगल…श्रद्धा-सुमन अर्पित

दरभंगा। वकालतखाना भवन, दरभंगा में बुधवार को तीन महान स्वतंत्रता सेनानियों — अमर शहीद...

Darbhanga के खेत में बिजली बनी काल – करंट से सिंहवाड़ा के किसान अर्जुन की दर्दनाक मौत, गांव में सन्नाटा

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद वार्ड संख्या 12 में बुधवार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें