NEET UG 2024 Result Controversy| NEET परीक्षा…बड़े धोखे हैं इस राह में…? Supreme Court का NPA को Notice …| क्या EXAM होगा रद! जहां, सुप्रीम कोर्ट ने नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) निरस्त करने की याचिका पर आज सुनवाई की। इधर, NEET UG 2024 परीक्षा को लेकर एनटीए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं की बौछार से बड़ा सवाल सामने आया है क्या परीक्षा रद होगीं। कारण, सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक मेडिकल (Supreme Court issues notice to NPA on NEET) छात्रों का आंदोलन आक्रोश सामने हैं।
NEET UG 2024 Result Controversy| इस बीच,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सुप्रीम कोर्ट से एक और याचिका दायर
इस बीच, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सुप्रीम कोर्ट से एक और याचिका दायर हो गई है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस दौरान एनपीए को नोटिस जारी किया है। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने अगली सुनवाई 8 जुलाई को करने का आदेश दिया।
NEET UG 2024 Result Controversy| सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि परीक्षा की गरिमा प्रभावित हुई है
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि परीक्षा की गरिमा प्रभावित हुई है। इसलिए एनपीए को जवाब देना होगा। हालांकि बेंच ने फिलहाल काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। आंध्र प्रदेश के अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और अन्य ने याचिका में पांच मई को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है। साथ ही एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही चार जून को आए नतीजों के आधार पर होने वाली काउंसिलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई है।
NEET UG 2024 Result Controversy| दूसरी याचिका छात्रा शिवांगी मिश्रा और अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है
इस बारे में दूसरी याचिका छात्रा शिवांगी मिश्रा और अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। इसमें नीट नए सिरे से आयोजित कराए जाने की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा में धांधली का आरोप बड़ा मुद्दा बना हुआ है। नीट का आयोजन करने वाली संस्था एनटीए ने पेपर लीक या परीक्षा में धांधली के आरोपों को सिरे से इनकार कर दिया है।
NEET UG 2024 Result Controversy| पेपर लीक की खबर ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया
एक संगठन के दो सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि नीट के पेपर लीक की खबर ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया है क्योंकि कई मेधावी छात्रों ने भविष्य में डॉक्टर बनने का अवसर खो दिया है।