back to top
23 अप्रैल, 2024
spot_img

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली दुष्कर्म की धमकी, मॉडल और अभिनेत्रियों के यौन शोषण के आरोप में घिरे फिल्म निर्माता साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग के बाद मिली Rape कर देने की Threat

spot_img
spot_img
spot_img

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को दुष्कर्म (रेप) की धमकी मिली है। टेलीविजन प्रोग्राम बिग बॉस में से प्रतियोगी और फिल्म निर्माता साजिद खान को बाहर करने को लेकर प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखने के बाद से उनको इंस्टाग्राम पर धमकियां मिल रही हैं। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से उन लोगों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें दुष्कर्म की धमकी दी थी। स्वाति ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा, “जब से मैंने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए आई एंड बी मंत्री को पत्र लिखा है, तब से मुझे इंस्टाग्राम पर दुष्कर्म की धमकी मिल रही है। जाहिर है, वह हमारा काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत कर रही हूं। प्राथमिकी दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे हैं उन्हें गिरफ्तार करें।”

जानकारी के अनुसार,दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने हाल ही में साजिद खान के खिलाफ ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने मीटू मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती हैं। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गयी है, जो कि पूरी तरह गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएं’।

स्वाति मालीवाल ने बताया कि, “#MeToo कैंपेन में 10 महिलाओं ने निर्देशक व बिग बॉस प्रतियोगी साजिद खान के खिलाफ गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उनमें से कुछ ने कहा था कि, हासफुल-4 फिल्म के ऑडिशन के दौरान जब वे नाबालिग थी साजिद खान ने उनसे कहा था कि, अपने पूरे कपड़े उतार दें।”दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली दुष्कर्म की धमकी, मॉडल और अभिनेत्रियों के यौन शोषण के आरोप में घिरे फिल्म निर्माता साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग के बाद मिली Rape कर देने की Threat

उन्होंने कहा कि, “एक और महिला ने कहा था कि, हमशकल फिल्म के ऑडिशन के दौरान कपड़े उतारने को कहा गया। इसे लेकर मैंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिकायत की थी कि, उन्हें बिग बॉस शो से निकाला जाए। जिसके बाद मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं। जिसे लेकर मैंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है।”

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, “जब से #साजिदखान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए आई एंड बी मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। जाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। एफआईआर दर्ज करें और जांच करें, जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें।”

जानकारी के अनुसार, मालीवाल ने 10 अक्टूबर को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग की थी। क्योंकि साजिद खान पर कई मॉडल और अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, ऐसे में इस तरह के व्यक्ति को टेलीविजन शो पर नहीं शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि इन धारावाहिकों को बच्चे और परिवार मिलकर देख रहे होते हैं।

मालीवाल ने जब से यह शिकायत की है तब से उन्हें इंस्टाग्राम पर अलग-अलग अकाउंट से गालियां और दुष्कर्म किए जाने की धमकियां दी जा रही हैं। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत भेज दी है साथ ही अपील की है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें