Election News|Bihar News| By-Election| ECI | बिहार समेत सात राज्यों में 10 जुलाई को फिर मतदान। चुनाव आयोग ने सोमवार को सात राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी। इन सभी सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा। आयोग के अनुसार इसके लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी और 10 जुलाई को मतदान होगा।
Election News|Bihar News|बिहार की रुपौली
जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वह इस प्रकार हैं। बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण (एससी), बागदा (एससी), मणिकतला, तमिलनाडु की विक्रावंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (एसटी), उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम (एससी), हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़। यह सीटें विधायकों के इस्तीफा देने या उनकी मृत्यु के कारण खाली हुई हैं।
Election News| Bihar News| चुनाव आयोग के मुताबिक,
चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी और नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।