back to top
16 अक्टूबर, 2024
spot_img

जयनगर में भगवान बलभद्र पूजन महोत्सव की मची धूम, बैंड-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

जयनगर, मधुबनी देशज टाइम्स। जयनगर में कलवार सेवा समिती के तत्वाधान में आयोजित कलवार जाति के कुल देवता श्री बलभद्र भगवान जी के जयंती के शुभ अवस्था पर पूजन महोत्सव मेन रोड स्थित मारवाड़ी विवाह भवन परिसर में सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।

धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह विधिविधान के साथ पूजा अर्चना के साथ हुई।इस दौरान रथ पर सवार भगवान बलभद्र की झांकी और ढोल नगारे के साथ कलवार समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाथों में बलभद्र ध्वज लिए हुए बलभद्र भगवान की जयकारों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली।

शोभा यात्रा पूजन कार्यक्रम स्थल से प्रारम्भ होकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कमला नदी के पवित्र जल को कलशों में भरकर पुनः क्षेत्र भ्रमण करते हुए पूजन कार्यक्रम स्थल मे कलशों को स्थापित किया गया। श्री बलभद्र भगवान के जयकारे व उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान और माहौल भक्तिमय हो गया।

पंडित राजू तिवारी के द्वारा यजमानों के साथ भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जिन्हें बलभद्र के नाम से जाना जाता है उनकी मनमोहक प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ की गयी। पूजन के पश्चात स्वजातीय सम्मेलन हुआ और भगवान बलभद्र की कथा लीला पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।

संध्या में भक्ति गीतों पर आधारित संगीत नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में बुजुर्गों व स्वजाति के सामाजिक कार्यकर्ताओं को पाग चादर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कलवार सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के माध्यम से सर्व कल्याण, व्यवसाय और देश की तरक्की ,विश्व में शांति , महामारी से बचाव की कामना को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सभी ने संकल्प लेकर कि समाज को शिक्षित बना कर नशा पान नहीं करने, आपसी सौहार्द बनाये रखने, पीड़ित और निःसहाय की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने, देश के लिए एकता, धर्म और सत्कर्म के मार्गो पर चलने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश जायसवाल, अमित प्रसाद पिंटू ,मनीष जायसवाल, संत जायसवाल, दीपक जयसवाल, सुनील जायसवाल ,कलम कपूर लालू गुप्ता ,रणजीत चौधरी मंटू , संतोष साह, सत्येंद्र जायसवाल, मनीष प्रसाद, विजय प्रसाद, शंभु प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, कारी साह, गुड्डू प्रसाद, चंदन कुमार छोटू, विनोद गुप्ता ,भोला साह, रवि चौधरी समेत कलवार सेवा समिति के कई सदस्यों की काफी सक्रिय भूमिका रही।हजारों की संख्या में कलवार सेवा समिति के महिला, पुरुष, युवक-युवतियों व बच्चों ने धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लिया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें