
मकर संक्रांति पर्व के नजदीक आते ही दरभंगा शहरी मोहल्लों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहार से संबंधित दुकानें सज गईं हैं। पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही सामानों की बिक्री में तेजी आ रही है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्षसामानों के दामों में इजाफा होने के बावजूद लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार लाई, गुड़, मेवा आदि सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बार मकर संक्रांति का पर्व 14 और 15 जनवरी को मनाया जाएगा। पर्व के नजदीक आते ही इससे संबंधित सामानों की दुकान सज गई हैं।
मकर संक्रांति पर्व को लेकर बढ़ी चहल-पहल, शहर से लेकर गांव तक सजीं दुकानें
जैसे-जैसे मकर संक्रांति का दिन नजदीक आ रहा है, बाजारों में तिलकुट की बिक्री में भी तेजी आ रही है। विभिन्न स्वादों वाले तिलकुट के सुगंध से बाजार पटा पड़ा है। ठेले लगाकर कारोबार करने वाले भी फायदेमंद कारोबार होने के कारण मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मकर संक्रांति पर्व को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है।
दरभंगा टावर, लहेरियासराय गुदरी बाजार, रहमगंज, रामबाग मोड़, दरभंगा गुदरी, लहेरियासराय टावर, संकट मोचन, मिर्जापुर, एकमी रोड, कटहलबाड़ी रोड पर दुकानें सजकर तैयार हैं।
बाजार में लाई, चूड़ा, गुड़ समेत कई खाद्य सामग्री उपलब्ध है। खाद्य सामग्री खुला के साथ ही सुविधा के लिए छोटे-बड़े पैकटों में भी इसकी पैकिंग की गई है। हल्के और मोटे दानों में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की लाई भी उपलब्ध है। महंगाई के बाद भी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार लाई, चूरा, तिलकुट, गुड़ आदि की खरीदारी कर रहे हैं।
दुकानदार राजन व संजय ने देशज टाइम्स को बताया कि अभी तो बाजार अपने चरम पर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में सुधार आएगी। पिछले वर्ष की भांति इस बार सामानों के दाम में थोड़ी बढ़ोत्तरी है। बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं। दिसम्बर से शुरू यह व्यवसाय मकर संक्रांति के बाद पूरे जनवरी तक रहता है।
You must be logged in to post a comment.