बेनीपुर में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Poornima, Sacred Kamala of Benipur) के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों में स्नान करने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर क्षेत्र के त्रिमुहानी संगम तट, भूतनाथ मंदिर परिसर कमला तट व नार बांध में कमला स्नान के साथ साथ लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
साथ ही दो दिवसीय मेला का भव्य आयोजन किया गया है। पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह पौ फटने से पूर्व श्रद्धालुओं की कमला में डुबकी लगाने की होड़ लगी रही। इस दौरान एक जाति विशेष के लोगों ने अपनी मन्नतें पूरी होने के अवसर पर पाठी का बलि प्रदान एवं बच्चों का मुंडन भी करवाया।
इस दौरान सबसे अधिक भीड़ त्रिमुहानी अवस्थित संगम तट पर स्नान करने को लगी रही जहां कमला एवं जीवछ नदी का संगम स्थल विहंगम छटा बिखेर रही है।
कमला स्नान के बाद लोगों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया एवं बच्चों ने मेले का आनंद उठाया इस दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।