back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

महाशिवरात्रि पर डाक विभाग की पहल: घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगाएं 251 रुपए में काशी विश्वनाथ का प्रसाद साथ में बहुत कुछ

spot_img
spot_img
spot_img

हाशिवरात्रि पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ती है। बाबा का प्रसाद पाकर भक्त और उनके परिजन भी आह्लादित होते हैं।

 

महापर्व पर किन्हीं कारणों से दरबार में न आ पाने वाले श्रद्धालु प्रसाद के लिए मन मसोस कर रह जाते हैं। ऐसे में डाक विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए बड़ी पहल की है। वाराणसी डाक विभाग ने पूरे देशभर के शिवभक्तों के लिए घर बैठे प्रसाद पहुंचाने का व्यवस्था दिया है। श्रद्धालु स्पीड पोस्ट के जरिये बाबा दरबार का प्रसाद मंगा सकते हैं।

महाशिवरात्रि पर डाक विभाग की पहल: घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगाएं 251 रुपए में काशी विश्वनाथ का प्रसाद साथ में बहुत कुछ
महाशिवरात्रि पर डाक विभाग की पहल: घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगाएं 251 रुपए में काशी विश्वनाथ का प्रसाद साथ में बहुत कुछ

शुक्रवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस कार्य के लिए डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच एक एग्रीमेण्ट हुआ है। नए स्वरूप में मंदिर का प्रसाद अब देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र रूपया 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही विभाग तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट से प्रसाद भेज देगा।

उन्होंने बताया कि डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा इसे मात्र रूपया 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में देश के विभिन्न भागों में लगभग 1500 लोगों को यह प्रसाद भेजा जा चुका है।

प्रसाद में शामिल होंगी ये वस्तुएं
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि
प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल होंगे।

प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल राजन ने बताया कि, विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिले। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -