नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने राज्यसभा को बताया कि मां जानकी के जन्म स्थान सीतामढ़ी (बिहार) के पुरौना धाम (mata-sita-ka-janmasthan-sitamarhi-punaura-dham) के विकास की 36 करोड़ 86 लाख की योजना को पर्यटन मंत्रालय की ‘प्रसाद’ योजना में हाल में शामिल कर लिया गया है।
बिहार के पांच परिपथ के लिए 235.59 करोड़ निर्गत
मंत्री ने बताया कि ‘स्वदेश दर्शन’ योजना अंतर्गत बिहार के तीर्थांकर परिपथ वैशाली- आरा- पटना- राजगीर- पावापुरी-चंपापुरी के विकास हेतु 37.20 करोड़ की स्वीकृत राशि में से 26.11 निर्गत किया जा चुका है।
कांवरिया पथ के विकास के लिए 44.76 करोड़ में से 42.52 करोड़, बोधगया में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 93.22 करोड़, गांधी परिपथ अंतर्गत भितिहरवा-चंद्रहिया-तुरकौलिया के विकास के लिए 44.65 करोड़ में 35.72 करोड़ तथा मंदार पहाड़ी के विकास के लिए 47.53 करोड़ के विरुद्ध 38.02 करोड़ बिहार को दिया जा चुका है।