जाले के स्थानीय हीरानगर स्थित भूदेव स्थान मंदिर प्रांगण में 104वां श्री सीताराम यज्ञ सह विवाह महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को राम लक्षण व वशिष्ठ मुनि के साथ नगर परिक्रमा प्रारंभ हो गया।
इस मौके पर भूदेव स्थान मंदिर से निकली श्री सीताराम (Shriram Sita Vivah Utsav) की डोली के साथ नगर परिक्रमा में सैकड़ों साधु-संतों व श्रद्धालु साथ चल रहे थे।
यह नगर परिक्रमा भूदेवस्थान से चलकर ग्वालकुंज साथीचौक शंकर चौक गणपति बाजार महावीर बाजार गांधीचौक जाले हाट ब्रह्मस्थान एवम जाले स्थित माता जालेश्वर स्थान मंदिर का परिक्रमा कर भूदेवस्थान पहुंचा।
नगर परिक्रमा के दौरान स्थानीय प्रत्येक घर से श्रद्धालु भगवान श्रीराम की की डोली का पूजा आरती कर रहे थे। नजर परिक्रमा के अवसर पर विशेष रथ में भगवान श्री सीताराम वशिष्ठ मुनि के साथ बिराजे थे।
यह दृश्य बड़ा ही मनोरम दृश्य उपस्थित कर रहा था। यज्ञ महोत्सव समिति के अध्यक्ष रंजन यादव एवं विरवल यादव ने बताया की मंगलवार से आयोजित यज्ञ में सपूर्ण रामायण पाठ, बुधवार को सीताराम व पारायण गुरुवार को रात्रि श्री सीताराम यज्ञ एवम शुक्रवार को भगवान श्रीराम कलेवा आयोजित होगा। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों साधु-संत और श्रद्धालु यज्ञ महोत्सव में भाग ले रहे हैं।
--Advertisement--