कोरोना की तीसरी लहर देश-प्रदेश में कहर बरपा रही है, वहीं दूसरी तरफ खरमास समाप्ति के बाद अब शादी की शहनाई भी बजने को तैयार है। शादी-विवाह और दूसरे मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त भी आ गए हैं। ऐसे में 22 जनवरी से शुरू हो रहे शादी के लग्न में बैंड-बाजा और बारात की शोर सुनाई देगी।
शादी विवाह में 100 लोग हो सकते हैं शामिल
एक तरफ संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शादी की तैयारियां भी तेज हो गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का असर भी शादी विवाह पर देखने को मिल सकता है। दरअसल सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसके मुताबिक शादी विवाह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।
वहीं कोरोना का असर होटल बुकिंग से लेकर कैटरिंग बुकिंग तक पर पड़ने की उम्मीद है। दरअससल पिछले दो साल से जिस तरह से कोरोना के कारण शादी विवाह से जुड़े व्यवसाय पर असर पड़ा है, वो इस बार भी जारी है। इससे इससे जुड़े व्यापारियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है।
ज्योतिष सदानंद मिश्र के अनुसार जब सूर्यदेव जैसे ही धनु राशि की अपनी यात्रा समाप्त कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं वैसे खरमास का समय खत्म हो जाता है और सभी तरह के शुभ कार्य दोबारा से आरंभ हो जाते हैं। उनका कहना है कि हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य खासतौर पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व माना जाता है।
ज्योतिष में शुभ मुहूर्त निकालने के लिए ग्रह नक्षत्रों की गणना की जाती है। इसी गणना के आधार पर कुछ समय ऐसा भी होता है, जिसे विवाह आदि के लिए शुभ नहीं माना जाता है। इस समय विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है।
विवाह और गृह प्रवेश के लिए ये हैं शुभ तिथियां
जनवरी माह में खरमास खत्म होते ही पहला विवाह का शुभ मुहूर्त 22 जनवरी को है। फिर इसके बाद अगला शुभ मुहूर्त 23, 24 और 25, 30 जनवरी को है। फरवरी महीने में विवाह का पहला शुभ मुहूर्त 05 फरवरी को है, फिर इसके बाद 06, 07, 08, 10, 18 और 19 फरवरी को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। मार्च के महीने में विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त की बात की जाए तो इस महीने 27 तारीख ही एक मात्र दिन है। फिर इसके बाद अगले महीने फरवरी में 05, 10, 11, 14 का दिन शुभ है।
कोरोना के कारण बैंक्वेट हॉल का हाल हुआ बेहाल
बैंक्वेट हॉल के मालिक प्रवीण वर्मा का कहना है कि कोरोना के कारण जनवरी महीने की बुकिंग आधी कैंसिल हो गई है। प्रवीण आगे बताते हैं, सरकार के निर्देश अनुसार 100 लोगों को ही शादी सामरोह में आने की इजाजत है। ऐसे में कई परिवार जिनके यहां शादी समारोह होना है, वे शादी का डेट ओर आगे बढ़ा रहे। या फिर किसी अन्य छोटे होटलों में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जो भी कार्यक्रम उनके बैंक्वेट हॉल में होता है, उसमे उनकी ओर से सैनिटाइजर, मास्क थर्मल स्कैनिंग का प्रबंध रहता है, ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति अंदर समारोह में पहुंचने से रोका जा सके।
बैंक्वेट हॉल के बजाए होटल में अपना प्रोग्राम कर रहे लोग
वर्मा ने बताया कि जनवरी महीने की तीन बुकिंग कैंसिल हो गए है। लोगों का मानना है कि 100 लोग ही जब समारोह में उपस्थित होंगे, तो बैंक्वेट हॉल के बजाए होटल में अपना प्रोग्राम कर लिया जाए।
शादी के लिए शुभ मुहूर्त
जनवरी : 22, 23, 24 और 25,फरवरी : 5, 6, 7, 8, 9, 10, 18, 19, 20,मार्च : एक भी मुहूर्त नहीं,
अप्रैल : 15, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 27,मई : 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 20, 21, 26, 27, 31, जून : 1, 6, 8, 10, 11, 13, 20, 21, 23,जुलाई : 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 30, 31,अगस्त :1, 2, 3, 5, 9, 11, 14, 15, 19, 20, 21, 28,सितंबर : 1, 4, 5, 6, 7, 8, 26, 27,अक्टूबर : कोई मुहूर्त नहीं,नवंबर : कोई मुहूर्त नहीं,दिसंबर : 2, 4, 7, 8, 9, और 14