back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 31, 2025

महोत्सव : गौरी-शंकर की पूजा के साथ ही पति के दीर्घायु जीवन के लिए शुरू हो गया निर्जला व्रत तीज

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

ति के दीर्घायु जीवन और सुख-समृद्धि के लिए किया जाने वाला व्रत हरितालिका तीज गुरुवार को पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

इस दौरान अहले सुबह से ही जगकर महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी। महिलाओं (teej-the-nirjala-fast-of-unbroken-honey-started) ने स्नान ध्यान कर गौरी-शंकर (पार्वती और भोले शंकर) की पूजा अर्चना कर जहां अक्षत सुहाग की कामना किया।

- Advertisement -

इस दौरान गंगा स्नान करने एवं मंदिरों में पूजा-पाठ करने के लिए सुबह से ही भीड़ जुटी रही। सुबह पूजा के बाद महिलाओं का निर्जला व्रत शुरु हो गया, 24 घंटे तक बगैर अन्न और पानी के रहने के बाद शुक्रवार की सुबह पारन होगा। तीज को लेकर सभी विवाहित महिलाओं में उत्साह रहता है, लेकिन विवाह होने के बाद पहली बार तीज कर रही नवविवाहिता महिलाओं में इसका कुछ अलग ही उल्लास देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  तुलसी माला रूल्स: जानिए तुलसी माला धारण करने के संपूर्ण नियम और अद्भुत लाभ

पूरी रात जगकर घर की महिलाओं और परिजनों के साथ विशेष पूजा-अर्चना करती है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला हरितालिका तीज के नाम से लोकप्रिय यह पर्व शिव-पार्वती के अखंड जुड़ाव का प्रतीक है। भगवान शंकर और पार्वती के मिलन के कई प्रसंग आज भी आदर्श हैं।

शिवपुराण से लेकर रामचरितमानस तक अनेक ग्रंथों में शिव और पार्वती को श्रद्धा और विश्वास की संज्ञा दी गई है। सती प्रसंग में अपनी जिद है लेकिन पार्वती के रूप में हर स्त्री सौभाग्यवती है। हरतालिका तीज का प्रसंग भी इसी से जुड़ा है। शिव पुराण की कथा के अनुसार सबसे पहले राजा हिमवान की पुत्री माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए तीज किया था और उनके तप और आराधना से खुश होकर भगवान शिव ने पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

कथा के अनुसार मां पार्वती ने भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए हिमालय में गंगा तट पर अपनी बाल्यावस्था में अधोमुखी होकर घोर तप किया। इस दौरान उन्होंने अन्न का सेवन नहीं किया, काफी समय सूखे पत्ते चबाकर काटी और कई वर्षों तक केवल हवा पीकर ही व्यतीत किया। माता पार्वती की यह स्थिति देखकर उनके पिता अत्यंत दुखी थे।

इसी दौरान एक दिन महर्षि नारद भगवान विष्णु की ओर से पार्वती के विवाह का प्रस्ताव लेकर पिता हिमवान के पास पहुंचे, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। सखी के पूछने पर पार्वती ने बताया कि वह यह कठोर व्रत भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कर रही है, जबकि उसके पिता विष्णु से विवाह कराना चाहते हैं। सहेली की सलाह पर पार्वती घने जंगल के गुफा में जाकर भगवान शिव की आराधना में लीन हो गई।

यह भी पढ़ें:  आज का Numerology Horoscope Today: 31 दिसंबर 2025 – मूलांकों का भविष्यफल

भाद्रपद तृतीया शुक्ल के दिन पार्वती ने रेत से शिवलिंग बनाए और स्तुति में लीन होकर रात्रि जागरण किया। इस कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट होकर पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। तभी से या व्रत का विधान चल रहा है तथा मान्यता है कि इस दिन जो महिलाएं विधि और पूर्ण निष्ठा से व्रत करती है, वह अपने मन के अनुरूप पति और पति का दीर्घायु जीवन को प्राप्त करती है।

यह भी पढ़ें:  Aaj Ka Panchang: 31 दिसंबर 2025, पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी के शुभ-अशुभ मुहूर्त

फिलहाल तीज को लेकर हर ओर वातावरण गौरी शंकर के गीतों से गुंजायमान हो गया है। गांव से लेकर शहर तक की गलियों में मैथिली, भोजपुरी और हिंदी गीतों की धूम मची हुई है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Vidya Balan का वो सच, जब नफरत करती थीं अपने शरीर से, फिर ऐसे बनीं हिट फिल्मों की रानी!

Vidya Balan News: बॉलीवुड की वो अदाकारा जिसकी अदाएं और जिनकी खूबसूरती ने लाखों...

T20 World Cup 2026: अफगानिस्तान ने अपनी धाकड़ टीम का किया ऐलान, राशिद खान को मिली कप्तानी

T20 World Cup: क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज कर देने वाली खबर! आगामी आईसीसी...

UP पुलिस में 32679 सिपाही पदों पर Sarkari Naukri का सुनहरा अवसर

Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सपना साकार होने...

House Fire Relief: अलीनगर के पकड़ी में आग का तांडव, जिला परिषद सदस्य सुनीता का मिला सहारा

House Fire Relief: जीवन की तपिश कभी-कभी ऐसी परीक्षा लेती है, जहां उम्मीदों का...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें