back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

…और पॉज़िटिव न्यूज़ : बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अनंत चतुर्दशी पर्व को लेकर बनाए गए दो प्रवेश द्वार, महिला व पुरूष भक्त सहूलियत से कर सकेंगे बाबा का जलाभिषेक

spot_img
spot_img
spot_img

मोतिहारी। जिले के अरेराज स्थित सुप्रसिद्ध बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मेला की तैयारी पूरी हो गई है।मंदिर में प्रवेश के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इस प्रवेश द्वार से महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्त अलग-अलग मंदिर में प्रवेश कर भगवान भोले शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।

अनंत मेला में आने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन के द्वारा दो अरघा भी लगाया गया है।अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालु बड़ी संख्या मे बागमती व लालबकेया नदी के संगमस्थल बेलवा घाट से जलबोझी कर अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ को जल चढ़ाते हैं।

 

इसे लेकर सिकरहना अनुमण्डल क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कांवरिया श्रद्धालु भक्तों के लिए अनुमण्डल प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था कर ली गयी है। अनुमण्डल क्षेत्र के भंडार से लेकर लालबेगिया तक लगभग 24 किलोमीटर के एरिया में एक-एक किलोमीटर के अंतराल चौबीस कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है।

 

सभी कंट्रोल रूम में मेडिकल व प्राथमिक सुविधाओं के साथ कोविड गाईडलाईन के लिए माइकिंग की भी व्यवस्था रहेगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -