मोतिहारी। जिले के अरेराज स्थित सुप्रसिद्ध बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मेला की तैयारी पूरी हो गई है।मंदिर में प्रवेश के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इस प्रवेश द्वार से महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्त अलग-अलग मंदिर में प्रवेश कर भगवान भोले शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।
अनंत मेला में आने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रबंधन के द्वारा दो अरघा भी लगाया गया है।अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालु बड़ी संख्या मे बागमती व लालबकेया नदी के संगमस्थल बेलवा घाट से जलबोझी कर अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ को जल चढ़ाते हैं।
इसे लेकर सिकरहना अनुमण्डल क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कांवरिया श्रद्धालु भक्तों के लिए अनुमण्डल प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था कर ली गयी है। अनुमण्डल क्षेत्र के भंडार से लेकर लालबेगिया तक लगभग 24 किलोमीटर के एरिया में एक-एक किलोमीटर के अंतराल चौबीस कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है।
सभी कंट्रोल रूम में मेडिकल व प्राथमिक सुविधाओं के साथ कोविड गाईडलाईन के लिए माइकिंग की भी व्यवस्था रहेगी।