आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड पांच स्टेशन रोड के रोसड़ा घाट रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक के रूप में कार्यरत स्व. रामचंद्र प्रसाद के पुत्र 37 वर्षीय सुमीत कुमार का अपहरण हो गया है। दो जून को अपने घर जयनगर से ड्यूटी के लिए रवाना होने के बाद से छह दिन बाद भी अब तक उनका पता नहीं चल सका है। इस मामले को लेकर सुमित कुमार के भाई अमीत कुमार ने जयनगर रेल थाने में अपने भाई के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है।गत 6 दिनों से सुमीत कुमार का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों के मुताबिक चार दिनों के छूट्टी पर रोसड़ा घाट स्टेशन से तीस मई को अपने घर जयनगर आए थे।
छूट्टी समाप्त होने के बाद रविवार 2 जून को जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस से जयनगर से रवाना हुए। जबकि ट्रेन में कार्यरत टीटीई से दरभंगा में उन से मुलाकात भी हुई। लेकिन वे वहां के बाद अपने कार्यरत रेलवे स्टेशन रोसड़ा घाट नहीं पहुंचने पर स्टेशन पर कार्यरत कर्मी ने उनके सरकारी व निजी मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उनका दोनों मोबाइल फोन बंद पाया गया। रोसड़ा घाट स्टेशन कर्मी के द्वारा इसकी सूचना तत्काल विभाग के अधिकारी,रेल थाना पुलिस व सुमीत कुमार के परिजनों को दी गई।
सुमित कुमार दो भाईयों में बङा भाई अमित कुमार व एक बहन पूनम कुमारी हैं। सभी का शादी हो चुका है। मां 60 वर्षीय उमा देवी अपने बेटे के अपहरण होने से परेशान हैं। परिजनों के मुताबिक सुमीत कुमार की शादी लगभग छःसाल पहले समस्तीपुर जिले में हुई । तब से पत्नी ससुराल नहीं रह कर अपने माइके में ही रह रही थी। पत्नी खूशबू कुमारी समस्तीपुर जिले में बिहार सरकार के नौकरी में कार्यरत हैं। परिजनों के मुताबिक शादी के बाद अब तक बच्चा नहीं हुआ है। रेल डीएसपी समस्तीपुर से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो बात नहीं हो सका जयनगर रेल थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि इस मामले में सुमीत कुमार के भाई के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। समस्तीपुर रेल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
You must be logged in to post a comment.