back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

बिहार का घूसखोर बिजली इंजीनियर 25 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बकाया बिजली बिल को रफा-दफा करने में मांग रहा था रिश्वत

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां एक बिजली विभाग के  इंजीनियर को 25 हजार रुपया घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने धर दबोचा है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

मामला नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित बिजली विभाग की है। इस घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। रिश्वतखोरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई में जुटी निगरानी विभाग बिहार की टीम ने गुरुवार को बेगूसराय में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

निगरानी विभाग की गिरफ्त में आया जेई बेगूसराय ग्रामीण पश्चिमी क्षेत्र में कार्यरत था। रिश्वत मांगे जाने की सूचना सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने पावर हाउस चौक के समीप से उसे 25 हजार रुपया लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है, सफापुर के रहने वाले सर्वेश कुमार के ऊपर बिजली विभाग से एक लाख रुपया का बिल आया था। जिसको लेकर लगातार बिजली विभाग कार्यालय का चक्कर सर्वेश कुमार लगाता था।

इस बिल को सेटल करने के लिए इंजीनियर नीरज कुमार ने सफापुर निवासी सर्वेश कुमार से ₹25 हजार रुपया मांगा था। इसी को लेकर सर्वेश कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की। इस शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने बिजली विभाग ऑफिस कार्यालय पहुंचकर रंगे हाथ 25 हजार घूस लेते हुए इंजीनियर नीरज कुमार को धर दबोचा है।

फिलहाल निगरानी की टीम इंजीनियर नीरज कुमार को अपने साथ ले गया है. और अपने अस्तर से निगरानी के टीम के द्वारा पूछताछ की जा रही है. फिलहाल निगरानी की टीम जैसे ही बिजली विभाग के इंजीनियर नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है वैसे ही बिजली विभाग के कार्यालय में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार अत्यधिक बिल आ जाने के बाद एक व्यक्ति ने जेई से बिजली बिल में सुधार करवाने की गुहार लगाई थी। करीब एक लाख के बिल का 25 हजार में मैनेज करने का सौदा हुआ तथा जेई नीरज कुमार ने गुरुवार को पीड़ित उपभोक्ता सर्वेश कुमार को बुलाया था।

इसके बाद उसने परेशान होकर निगरानी विभाग को सूचना दी, गुरुवार की दोपहर पीड़ित व्यक्ति ने जब जेई नीरज को फोन किया तो उसने पावर हाउस चौक के समीप स्थित एक चाय दुकान पर रुकने को कहा।

 

इसकी जानकारी मिलने के बाद सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में जाल बिछाए निगरानी विभाग की टीम ने केमिकल लगा 25 हजार रुपया सर्वेश को देकर घेराबंदी कर दी। इसी बीच जेई नीरज कुमार पावर हाउस चौक के समीप स्थित चाय दुकान के पास पहुंचा और पैसा ले रहा था, तभी पैसा लेते ही निगरानी विभाग की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।

 

हिरासत में लेने के बाद गुप्त स्थान पर उससे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद और खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तारी के दौरान जेई के पास से एक रजिस्टर भी निगरानी की टीम को हाथ लगी है। इधर गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें