back to top
2 दिसम्बर, 2025

प्रीति जिंटा के बाद सरोगेसी से पिता बनेंगे सलमान खान? एक नहीं दो-दो बच्‍चों की कर रहे हैं प्‍लानिंग!

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement
बॉलीवुड की ‘डिम्‍पल गर्ल’ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अब मां बन गई हैं। गुरुवार को इंस्‍टाग्राम पर उन्‍होंने अपने जुड़वा बच्‍चों (Twins) की खुशखबरी दुनिया के साथ शेयर की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मां बन गई हैं। 46 साल की प्रीति के घर सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है। प्रीति ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।प्रीति जिंटा के बाद सरोगेसी से पिता बनेंगे सलमान खान? एक नहीं दो-दो बच्‍चों की कर रहे हैं प्‍लानिंग!
उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी के साथ आज की सबसे बड़ी खुशखबर शेयर करना चाहती हूं। जीन और मैं बेहद खुश हैं और हमारा दिल आभार और प्यार से भरा हुआ है क्योंकि हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत कर रहे हैं।’
प्रीति सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। उन्‍होंने बच्‍चों का नाम जय और जिया रखा है। प्रीति के घर गूंजी किलकारी से जहां इंडस्‍ट्री के लोग और फैन्‍स बेहद खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया (After Preity Zinta, Salman Khan will become a father through surrogacy?) पर यह अनुमान भी लगाया जाने लगा है कि अब अगला नंबर किस सिलेब्रिटी का है।

बीते कुछ साल से बॉलिवुड में सरोगेसी से पैरेंट्स बनने का चलन बढ़ा है। ऐक्‍टर्स की लाइफस्‍टाइल, उम्र और मेडिकल फिनटस को देख कई बार डॉक्‍टर्स भी उन्‍हें ऐसा करने की सलाह देते हैं। ऐसे, बहुत संभव है कि पैरेंट्स बनने की कड़ी में अगला नाम सलमान खान (Salman Khan Planning Kids) का हो। जी हां, यह बात ऐसे ही नहीं उठी है, बल्‍क‍ि खुद ‘दबंग खान’ ने इस ओर कई बार इशारा किया है।

- Advertisement - Advertisement
यह भी पढ़ें:  Dhurandhar — रणवीर सिंह की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले दिन कमाए करोड़ों

इन सितारों ने लिया सरोगेसी का सहारा
बॉलिवुड में सरोगेसी से पैरेंट्स बनने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्‍ट लंबी है। शाहरुख खान-गौरी खान, आमिर खान-किरण राव, श‍िल्‍पा शेट्टी-राज कुंद्रा, लीजा रे-जैसन जैसे कपल्‍स ने जहां सरोगेसी को चुना, वहीं करण जौहर, एकता कपूर और तुषार कपूर जैसे गैर-शादीशुदा सिलेब्रिटीज ने भी सरोगेसी से बच्‍चों का सुख मिला।

- Advertisement - Advertisement

इसी बीच 2018 में सरोगेसी (नियामक) विधेयक, 2016 भी आ गया है। इसमें ऐसे कई प्रावधान हैं, जिससे सिंगल पुरुष या महिला को सरोगेसी से पैरेंट बनने में मुश्‍क‍िल हो सकती है। लेकिन बीते दिनों सलमान खान ने जो कुछ कहा है, उसके बाद यह लगने लगा है कि वह जल्‍द पिता बन सकते हैं।

- Advertisement -

जुड़वां बच्चों की मां बनीं प्रीति जिंटा, ये रखा ट्विन्स का नाम, 
मौका था ‘बिग बॉस 15’ में वीकेंड का वॉर एपिसोड का। स्‍टेज पर सलमान की दोस्‍त और ऐक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी पहुची थीं। रानी फिल्‍म ‘बंटी और बबली 2’ का प्रमोशन करने आई थीं।

सरोगेट मदर को कहा-थैंक यू
इस दौरान रानी ने सलमान से कहा, ‘सलमान, पिछली बार जब मैं यहां आई थी तो आपने मुझसे कहा था कि आपका एक बच्‍चा होने वाला है, वो बच्‍चा कहां है?’

सलमान से रानी ने पूछा बच्‍चों को लेकर सवाल
इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो बच्‍चा अभी प्रोसेस में है। लेकिन इसके बाद इशारों-इशारों में सलमान जो कह गए, उस पर गौर करना होगा।

 

यह भी पढ़ें:  Dhurandhar — रणवीर सिंह की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले दिन कमाए करोड़ों

इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए सलमान
रानी ने इसके बाद सलमान ने कहा, ‘मुझे ये दुख हो रहा है सुनकर। लेकिन जब तक ‘बंटी और बबली 3′ आएगी तब तक ये प्‍लानिंग हो जानी चाहिए।’ इस पर सलमान ने इशारों-इशारों में कहा, ‘तब तक एक नहीं दो हो जाएंगे। तब तक बंटी और बबली दोनों हो जाएंगे।’ वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान ने पिता बनने की इच्‍छा जाहिर की हो। सलमान खान को बच्‍चों से कितना प्‍यार है, यह हम सब पहले ही देख चुके हैं। कुछ साल पहले एक रियलिटी शो के दौरान ही सलमान से जब शादी को लेकर बात किया गया तो उन्‍होंने कहा था, ‘मैं शादी कब करूंगा ये तो नहीं पता, लेकिन मैं पिता जरूर बनूंगा।’

 

यह भी पढ़ें:  Dhurandhar — रणवीर सिंह की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, पहले दिन कमाए करोड़ों

एकता, करण, तुषार की तरह सिंगल पैरेंट
बहरहाल, सलमान खान 27 दिसंबर 2021 को 56 साल के होने वाले हैं। उन्‍होंने शादी नहीं की है। ऐसे में जिस तरह उन्‍होंने बीते कुछ साल में इशारें दिए हैं, बहुत संभव है कि करण जौहर, एकता कपूर और तुषार कपूर की तरह अब वो भी सिंगल पैरेंट बनकर फैन्‍स और दुनिया को खुशखबरी दें।

 

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

दरभंगा में बजेगा दिव्यांगजनों का डंका: 3 दिसंबर को खास समारोह, जानें क्या है तैयारी?

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को समाज में दिव्यांगता के प्रति जागरूकता फैलाने...

दरभंगा में युवाओं के लिए सुनहरा मौका! 5 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, 50 पदों पर सीधी भर्ती

दरभंगा न्यूज: बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप नौकरी की...

आर्थिक मोर्चे पर भारत की मजबूत तस्वीर: जीडीपी वृद्धि 7% पार करने की उम्मीद

नई दिल्ली: एक ओर जहाँ वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितताओं से जूझ रही है, वहीं भारत...

Ravelcare IPO: 24 करोड़ का इश्यू, 130 रुपये है अपर प्राइस बैंड, जानें GMP और लिस्टिंग की तारीख

दिल्ली: ब्यूटी और पर्सनल केयर की दुनिया में क्रांति लाने वाली Ravelcare Ltd. अब...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें