बीते कुछ साल से बॉलिवुड में सरोगेसी से पैरेंट्स बनने का चलन बढ़ा है। ऐक्टर्स की लाइफस्टाइल, उम्र और मेडिकल फिनटस को देख कई बार डॉक्टर्स भी उन्हें ऐसा करने की सलाह देते हैं। ऐसे, बहुत संभव है कि पैरेंट्स बनने की कड़ी में अगला नाम सलमान खान (Salman Khan Planning Kids) का हो। जी हां, यह बात ऐसे ही नहीं उठी है, बल्कि खुद ‘दबंग खान’ ने इस ओर कई बार इशारा किया है।
इन सितारों ने लिया सरोगेसी का सहारा
बॉलिवुड में सरोगेसी से पैरेंट्स बनने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट लंबी है। शाहरुख खान-गौरी खान, आमिर खान-किरण राव, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, लीजा रे-जैसन जैसे कपल्स ने जहां सरोगेसी को चुना, वहीं करण जौहर, एकता कपूर और तुषार कपूर जैसे गैर-शादीशुदा सिलेब्रिटीज ने भी सरोगेसी से बच्चों का सुख मिला।
इसी बीच 2018 में सरोगेसी (नियामक) विधेयक, 2016 भी आ गया है। इसमें ऐसे कई प्रावधान हैं, जिससे सिंगल पुरुष या महिला को सरोगेसी से पैरेंट बनने में मुश्किल हो सकती है। लेकिन बीते दिनों सलमान खान ने जो कुछ कहा है, उसके बाद यह लगने लगा है कि वह जल्द पिता बन सकते हैं।
मौका था ‘बिग बॉस 15’ में वीकेंड का वॉर एपिसोड का। स्टेज पर सलमान की दोस्त और ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी पहुची थीं। रानी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का प्रमोशन करने आई थीं।
इस दौरान रानी ने सलमान से कहा, ‘सलमान, पिछली बार जब मैं यहां आई थी तो आपने मुझसे कहा था कि आपका एक बच्चा होने वाला है, वो बच्चा कहां है?’
सलमान से रानी ने पूछा बच्चों को लेकर सवाल
इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो बच्चा अभी प्रोसेस में है। लेकिन इसके बाद इशारों-इशारों में सलमान जो कह गए, उस पर गौर करना होगा।
इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए सलमान
रानी ने इसके बाद सलमान ने कहा, ‘मुझे ये दुख हो रहा है सुनकर। लेकिन जब तक ‘बंटी और बबली 3′ आएगी तब तक ये प्लानिंग हो जानी चाहिए।’ इस पर सलमान ने इशारों-इशारों में कहा, ‘तब तक एक नहीं दो हो जाएंगे। तब तक बंटी और बबली दोनों हो जाएंगे।’ वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान ने पिता बनने की इच्छा जाहिर की हो। सलमान खान को बच्चों से कितना प्यार है, यह हम सब पहले ही देख चुके हैं। कुछ साल पहले एक रियलिटी शो के दौरान ही सलमान से जब शादी को लेकर बात किया गया तो उन्होंने कहा था, ‘मैं शादी कब करूंगा ये तो नहीं पता, लेकिन मैं पिता जरूर बनूंगा।’
एकता, करण, तुषार की तरह सिंगल पैरेंट
बहरहाल, सलमान खान 27 दिसंबर 2021 को 56 साल के होने वाले हैं। उन्होंने शादी नहीं की है। ऐसे में जिस तरह उन्होंने बीते कुछ साल में इशारें दिए हैं, बहुत संभव है कि करण जौहर, एकता कपूर और तुषार कपूर की तरह अब वो भी सिंगल पैरेंट बनकर फैन्स और दुनिया को खुशखबरी दें।