सुशांत सिंह राजपूत आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों दिलों में जो खास जगह बनाई है, उसका मुरीद आज भी हर कोई है।

युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से थे, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अभिनय की बदौलत कम समय में वह मकाम हासिल किया जिसका सपना हर स्ट्रगलिंग एक्टर देखता हैं।
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार में हुआ था। अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के सेंट कैरेंस हाई स्कूल से लेने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली आ गए और दिल्ली के कुलाची हंसराज माॅडल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सुशांत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजिनयरिंग से मैकेनिकल इंजिनयरिंग की पढ़ाई की।

लेकिन इंजिनयरिंग में उनका मन नहीं लगा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकअप डांसर के रूप में की और कई फिल्मफेयर अवार्ड शो में अपने डांस का जलवा बिखेरा। इसी दौरान सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम की नजर उन पर पड़ी। जिसके बाद सुशांत को टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘किस देश में है मेरा दिल’ में काम करने का मौका मिला और यहीं से सुशांत के अभिनय करियर की शुरुआत हुई।
सुशांत को एकता कपूर के मशहूर धारवाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में अभिनय का मौका मिला। इस धारावाहिक में सुशांत द्वारा निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए।इसके बाद सुशांत ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं।

साल 2013 में बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हुई फिल्म ‘काय पो चे’ में सुशांत को मुख्य भूमिका में अभिनय करने का मौका मिला। फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद सुशांत कई फिल्मों में नजर आये जिनमें शुद्ध देशी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी,एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी,केदारनाथ,छिछोरे आदि शामिल हैं।

शानदार अभिनय, मासूमियत, सादगी और ख़ूबसूरत मुस्कान से लाखों दिलों को जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों को बड़ा झटका उस वक्त लगा जब अचानक उनके सुसाइड करने की खबर सामने आई। सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। 15 जून को परिवार के मौजूदगी में मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनके निधन के बाद रिलीज हुई। सुशांत आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच जो वह छाप छोड़ी है, उसे भूलाना किसी के लिए मुमकिन नहीं हैं।
सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत सहरसा में भाई नीरज कुमार बबलू (जो अभी बिहार सरकार में मंत्री हैं) और भाभी नूतन सिंह के घर पहुंचे थे। कई सुपर हिट फिल्में दे चुके सुशांत सिंह राजपूत ने कुलदेवी की पूजा की और अपनी मां की मन्नत को पूरा किया। इसके बाद मीडिया और गांव वालों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। उन्होंने उस समय मीडिया को जो बयान दिया था, उसे सुनने पर आंखें नम हो जाती है।
सुशांत सिंह राजपूत का निधन उनके प्रशंसकों के लिए काफी हृदयविदारक है। सुशांत की मृत्यु को डेढ़ साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन आज भी उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिय लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं।
इस बीच अभिनेता पर एक बायोपिक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इस खबर ने प्रशंसकों के दिल में हलचल पैदा कर दी है। अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने इस पर बयान जारी किया है।

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि एसएसआर पर कोई भी फिल्म तब तक नहीं बनाई जानी चाहिए, जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता। यह मेरे भाई, कलाकार, प्रतिभाशाली सुशांत सिंह राजपूत से मेरा वादा है।
कृति सेनन ने हाल ही में उस वक्त को याद किया जो उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ बिताया था। सुशांत सिंह संग कृति सेनन ने फिल्म ‘राब्ता’ में काम किया था। इस फिल्म को लेकर दोनों के मन में काफी उम्मीदें थीं। फिल्म जिस दिन रिलीज होनी थी उस दिन भी दोनों काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में जब फिल्म रिलीज हुई तो ‘राब्ता’ (Rabta) को लोगों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जो एक्सपेक्ट किया था। उस दिन दोनों काफी मायूस थे।
साल 2020 में हुई थी सुशांत की मौत
कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘राब्ता’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। राजकुमार राव, जिम शर्भ, वरुण शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म से दिनेश विजान ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था और साथ ही वह फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक थे। यह फिल्म दो प्रेमियों के पुनर्जन्म पर आधारित थी। साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा था।
You must be logged in to post a comment.