भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) मानी जाने वाली त्रिशाकर मधु (Trisha kar Madhu) अक्सर अपने वीडियो सॉन्ग्स (Video Songs) से फैंस की धड़कनें बढ़ाते आई हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, दरअसल, उनका सोशल मीडिया पर एक एमएमएस वीडियो (MMS Video) वायरल हो गया है, जिसके सामने आने के बाद उनके सपोर्ट्स और विरोधी सभी आमने-सामने आ गए हैं। इस पर खुद त्रिशा ने भी लाइव आकर अपनी बात रखी है। त्रिशाकर मधु का जो एमएमएस वायरल (MMS Viral) हो रहा है, उसमें वो किसी लड़के के साथ दिखाई दे रही हैं।
लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि उनके साथ वीडियो में कौन है? और उन्होंने ऐसा काम क्यों किया?
हालांकि, एक्ट्रेस ने भी फेसबुक पर आकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। उन्होंने एक पोस्ट लिखकर वीडियो शेयर करने वाले पर गुस्सा निकाला है। त्रिशा ने पोस्ट में लिखा, ‘खुदा सब देखता है, मुझे गरियाने के लिए मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल (Trisha kar Madhu Private video viral) कर दिए, आपकी सिस्टर के साथ कोई शादी कर के और अगले दिन सुहागरात का वीडियो वायरल कर दे तो बढ़िया लगेगा ना? बिहार में इतने घटिया कुछ लोग भी होते हैं नहीं जानती थी.’
इसके अलावा त्रिशा के नाम पर यूट्यूब पर खूब सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जो कि वायरल हो रहे हैं।








