back to top
16 अक्टूबर, 2024
spot_img

Birthday Special 18 April: 16 साल की उम्र में Miss India जीतने वालीं Poonam Dhillon ने जब ठुकरा दिया था इतना बड़ा ऑफर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Poonam Dhillon। 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने अपनी अदाकारी के ज़रिए लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। पूनम ने महज़ 15 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था।

जानकारी के अनुसार, पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की पहली फिल्म ‘त्रिशूल’ थी ये फिल्म साल 1978 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को जब पूनम ने साइन किया था तब वो स्कूल में पढ़ रही थीं। यश चोपड़ा (Yash Chopra) की इस फिल्म की शूटिंग के वक्त वो चंडीगढ़ के कारमेल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती थीं। इस बारे में पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) ने एक रिएलिटी शो में बताया था। पढ़िए पूरी खबर

बीते ज़माने की ख़ूबसूरत अभिनेत्री पूनम ढिल्लों का जन्म 18 अप्रैल, 1962 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उनके पिता भारतीय वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे। पूनम ढिल्लों एक डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। साल 1978 में पूनम ढिल्लों ने महज 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

एक दिन निर्देशक यश चोपड़ा की नजर पूनम पर पड़ी और उन्होंने 16 साल की पूनम को अपनी फिल्म ‘त्रिशूल’ का ऑफर दे दिया था। इस फिल्म में उन्हें अभिनेता संजीव कुमार, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे नामचीन सितारों के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में पूनम ढिल्लों ने संजीव कुमार की बेटी और शशि कपूर-अमिताभ बच्चन की बहन का किरदार निभाया था।

फिल्म में पूनम ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। त्रिशूल के बाद यश चोपड़ा ने पूनम ढिल्लों को अपने प्रॉडक्शन हाउस की फिल्म नूरी में फारूख शेख के साथ कास्ट किया था। नूरी में पूनम की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए थे। इस फिल्म के लिए पूनम को फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था। इसके बाद पूनम कई फिल्मों में नजर आईं।

साल 1988 में पूनम ने फिल्म प्रड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी कर ली। अशोक और पूनम के 2 बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। शादी के बाद पूनम ने करीब पांच सालों तक फिल्मों में काम नहीं किया। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा लम्बा नहीं चल सका और 1997 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद पूनम अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रहने लगीं।

साल 1997 में एक बार फिर पूनम ने फिल्म ‘जुदाई’ से बॉलीवुड में वापसी की। पूनम ढिल्लों की प्रमुख फिल्मों में काला पत्थर, दर्द, बसेरा, तेरी कसम, नाम, कर्मा, दिल बोले हड़िप्पा, रमैया वस्तावैया, जय मम्मी दी आदि शामिल हैं। फिल्मों के अलावा पूनम छोटे पर्दे पर भी नजर आई। पूनम ‘बिग बॉस’ सीजन-3 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। बिग बॉस 3 की वो सेकेंड रनर-अप थीं। इसके साथ ही उन्होंने ‘अंदाज’ और ‘किटी पार्टी’ जैसे कई धारावाहिकों में काम किया।

डॉक्टर बनना चाहती थीं पूनम ढिल्लों
पूनम ढिल्लों को पढ़ने का काफी शौक था। वो हमेशा से घर में एक ब्राइट स्टूडेंट के तौर पर जानी जाती थीं। पूनम खुद बड़े होकर डॉक्टर बनने के सपने देखती थीं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में काम करेंगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। यश चोपड़ा (Yash Chopra) को दिए हुए ऑफर को पूनम ढिल्लों ने ठुकरा दिया था। पूनम नहीं चाहती थीं कि उनकी पढा़ई किसी भी वजह से डिस्टर्ब हों. इसके बाद पूनम ने फिल्म के लिए के लिए हां कह दिया, लेकिन एक शर्त के साथ। उन्होंने मांग की थी कि वो फिल्म की शूटिंग स्कूल की छुट्टियों में ही करेंगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें