नई दिल्ली। भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतवासियों के लिए एक बार फिर ये गर्व का दिन है। 21 साल की हरनाज संधू 70वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। इससे पहले 21 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) के सिर मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज सज गया है। इस जीत के साथ उन्होंने दुनियाभर में भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

इजराइल के इलियट में आयोजित किए गए 70वें मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज अभी सिर्फ 21 साल की हैं।
पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकर हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है। संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। बता दें कि इस मुकाबले में 80 देशों की मॉडल ने हिस्सा लिया था. लेकिन खिताब हरनाज संधू के नाम रहा।

चंडीगढ़ की हैं हरनाज संधू
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और 21 वर्ष की हैं। वह पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाएं बोल सकती हैं. हरनाज संधू ‘यारा दियां पौ बारां’ और ‘बाईजी कुट्टांगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

हरनाज संधू से पहले यह रही हैं मिस यूनिवर्स
हरनाज संधू तीसरी भारतीय हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। सुष्मिता सेन और लारा दत्ता दोनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं, और दोनों ने ही विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया था।
सुभाष घई ने ‘कू’ पर दी बधाई
हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने पर बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने अपने कू अकाउंट पर एक बधाई संदेश भी लिखा है।
कई ब्यूटी पेजेंट जीत चुकी हैं हरनाज
बता दें कि हरनाज मिस यूनिवर्स बनने से पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट जीत चुकी हैं। उन्होंने सबसे पहले 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। इसके बाद वह 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब बनी थीं। इसी साल हरनाज ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था, लेकिन यहां उन्हें नाकामयाबी हासिल हुई।

इन फिल्मों में दिख चुकी हैं हरनाज
हरनाज मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने से पहले ही एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाया है। हरनाज को ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी भाषा में बनी फिल्मों में देखा जा चुका है। हरनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
हरनाज को पसंद हैं ये चीजें
हरनाज के बारे में कहा जाता है कि उन्हें अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताना पसंद है। वहीं, एक्टिंग के अलावा वह म्यूजिक, घुड़सवारी और योगा स्विमिंग करना भी काफी पसंद करती हैं। वहीं, हरनाज के कम ही चाहने वालों को इस बारे में जानकारी होगी कि उन्हें पंजाबी में शेरों-शायरी करने का भी बेहद शौक है।
You must be logged in to post a comment.