मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन ने जिले मे फिल्म सिटी बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
गत दिनो युवराज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के फिल्मकार राजेश अस्थाना एवं जिले के कलाकारों और रंगकर्मियो ने जिलाधिकारी को इस आशय का एक प्रस्ताव दिया था। जिसपर कई दौर के वार्त्ता के इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा गया है।
इस प्रस्ताव को भेजे जाने के बाद जिले के रंगकर्मियो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं आम नागरिकों ने इसकी सराहना करते हुए कहा है कि इससे जिले मे रोजगार का सृजन होगा।
- Advertisement -








