back to top
16 अक्टूबर, 2024
spot_img

द्रौपदी मुर्मू पर विवादित ट्वीट के बाद Film Director Ram Gopal Varma पर FIR, ट्वीट की जांच करेगी साइबर सेल…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

नडीए की ओर से राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की ओर से किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद पांडेय ने इस प्रकरण की जांच भी शुरु कर दी है। पढ़िए पूरी खबर क्या था वह विवादित ट्वीट जिसपर फंसे रामगोपाल…पूरी खबर

श्री पांडेय ने मंगलवार को यह बताया कि मामला बड़ा और बेहद गंभीर होने के नाते किसी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। उन्होंने यह कहा कि आजकल यह देखा जा रहा है कि अक्सर शरारती तत्वों के लोग ट्वीटर हैक कर लेते हैं।

बाद में अपने तरीके से ट्वीट करते हैं। ट्वीटर हैंडल पर जो ट्वीट हुआ है वाकई रामगोपाल वर्मा की ओर से किया गया है कि नहीं इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। इस मामले में उनसे भी पूछताछ की जायेगी। जांच में अगर यह सत्य पाया गया तो कानून के तहत फिल्म निर्माता के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

उन्होंने यह बताया कि फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा पर गुडंबा के अर्जुनगंज इंक्लेव फेज दो कुर्सी रोड निवासी मनोज कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में मनोज की ओर से यह जानकारी दी है कि 22 जून की रात 11 बजकर 35 मिनट पर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। इसमें एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर एक विवादास्पद ट्वीट है। मनोज ने इस ट्वीट पर अपनी अपत्ति जताते हुए राम गोपाल वर्मा के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज करायी है।

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर विवादों में घिरे हैं। इस बार विवादों में घिरने की वजह एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बारे में उनका एक ट्वीट है। इस ट्वीट में राम गोपाल ने लिखा कि अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं, तो पांडव कौन हैं? और इससे भी महत्वपूर्ण ये कि कौरव कौन हैं?

एक अन्य ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा कि जब सभी नेता एक-दूसरे की पीठ में छुरा घोंपने और नीचे खींचने में व्यस्त हैं, तो अचरज होता है कि प्राथमिक काम के तौर पर उनके पास लोगों की समस्या को देखने के लिए वक्त कब होगा? आरजीवी के नाम से मशहूर राम गोपाल वर्मा के इन्हीं ट्वीट पर बीजेपी भड़क उठी है।

उधर, बीजेपी के फायरब्रांड विधायक टी. राजा सिंह ने राम गोपाल वर्मा की तरफ से एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई गई। राजा सिंह ने कहा कि लगता है फिल्म निर्देशक ने ये ट्वीट शराब के नशे में किया है। राजा सिंह ने कहा कि राम गोपाल की आदत है कि विवाद खड़े करके वो खबरों में बने रहने की कोशिश करते रहते हैं। पहली बार नहीं है कि राम गोपाल विवाद में कूदे हैं। इससे पहले भी वो ट्विटर पर टिप्पणियां कर लोगों के निशाने पर आते रहे हैं।

बीजेपी के नेता टी. नंदेश्वर गौड़ और जी. नारायण रेड्डी का कहना है कि राम गोपाल वर्मा ने मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। बीजेपी नेताओं की तरफ से दी गई शिकायत पर हैदराबाद पुलिस कानूनी सलाह ले रही ही। वहीं, बीजेपी की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख सोमू वीराराजू ने राम गोपाल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीराराजू ने कहा है कि पुलिस को खुद ही ट्वीट का संज्ञान लेकर केस दर्ज करना चाहिए था।

उन्होंने मांग की कि आरजीवी की मनोचिकित्सक से जांच कराई जाए और उनको जेल भेजा जाए। वहीं जी. नारायण रेड्डी ने कहा कि राम गोपाल का ट्वीट अनुसूचित जाति और जनजाति वालों का अपमान है। अगर वो सिर्फ द्रौपदी, पांडवों और कौरवों का उल्लेख करते, तो कोई आपत्ति नहीं थी। यहां उन्होंने द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी की है।

आंध्र प्रदेश में बीजेपी के नेता ने पुलिस में आरजीवी की शिकायत करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। बीजेपी की ओर से पुलिस में शिकायत देने के बाद राम गोपाल ने सफाई देते हुए ट्वीट किया कि उनका इरादा किसी की भावना को आहत करने का किसी की बेइज्जती करने का नहीं था।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें