back to top
16 अक्टूबर, 2024
spot_img

Miss You Sushant आज तुम्हारी दूसरी बरसी है…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर सुशांत के तमाम चाहने वाले उन्हें काफी मिस कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये अभिनेता के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित कर रहे हैं। सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या से गुत्थी तो अभी तक नहीं सुलझ पाई है, लेकिन सुशांत की मौत को आज दो साल का समय पूरा हो गया है। सुशांत अपनी बहनों के काफी करीब थे। इस खास मौके पर सुशांत की बहन श्वेता ने अपने भाई के लिए एक पोस्ट शेयर की है।

सुशांत की बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा-
आपको दुनिया से गए दो साल हो गए हैं लेकिन जिन मूल्यों और सिद्धांतों के लिए आप हमेशा खड़े रहते थे, आज आप उस वजह से अमर हो गए हैं। श्वेता ने आगे लिखा- दया, करुणा और सबके लिए प्यार आपके गुण थे। आप सभी के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। Miss You Sushant आज तुम्हारी दूसरी बरसी है...हम आपके सम्मान में आपको गुणों और आदर्शों का लगातार पालन करते रहेंगे। आपने दुनिया को बेहतर के लिए बदला है और आपके न रहने पर हम इसे लगातार जारी रखेंगे। इसके बाद श्वेता ने जलते हुए दीपक वाली इमोजी पोस्ट की और लिखा- आइये हम सब आज दीप जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ भाव से काम करें।

सच यही है, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं। एक्टर ने लाखों दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। सुशांत सिंह राजपूत लाखों दिलों में राज करते हैं। उनके जाने का यकीन लोगों को आज भी नहीं होता। सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे आज पूरे 2 साल हो चुके हैं। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि है और फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना जिले में हुआ था। एक्टर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से एक्टर ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म की। वो सुशांत के कॉलेज का ही दौर था, जब उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग में इंट्रस्ट आया।

इसके बाद सुशांत बैकग्राउं डांसर के तौर पर काम करने लगे। सुशांत सिंह राजपूत डांस में माहिर थे। सुशांत ने साल 2006 में कॉमनवेल्थ खेलों में भी परफॉर्म किया था। इसके बाद सुशांत मुंबई चले गए, जहां उन्होंने बब्बर के एकजुट थिएटर ग्रुप को ज्वाइन किया।

जब एक्टर अपने करियर की बुलंदियों को छू रहे थे, तभी अचानक उनके दुनिया छोड़ जाने की खबर से फैंस शॉक हो गए। आज तक भी इतने उम्दा एक्टर के जाने की खबर का किसी को यकीन ही नहीं होता।

वहीं अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड एवं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सुशांत और रिया मस्ती करते हुए रोमांटिक पोज दे रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए रिया ने लिखा-‘हर दिन तुम्हें याद करती हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।

दो साल पहले 34 वर्षीय अभिनेता का मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था। जिसके बाद अभिनेता की याद में पटना स्थित उनके घर को एक स्मारक के रूप में तब्दील कर दिया गया था। जिसमें उनकी दूरबीन, किताबें, फ्लाइट सिम्युलेटर, गिटार और अन्य सामान शामिल था। सोशल मीडिया पर अक्सर अभिनेता को किसी न किसी वजह से याद किया जाता है। आज भी उनकी पुण्यतिथि के मौके पर ट्विटर पर #बायकॉटबॉलीवुड ट्रेंड  कर रहा है। दो साल बाद भी अभिनेता की मौत की गुत्थी न सुलझ पाने की वजह से उनके फैंस बायकॉट बॉलीवुड कह रहे हैं।

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। इस मामले की छानबीन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया था। हालांकि, बाद में इस केस में ड्रग एंगल भी सामने आया था। जिसके बाद एनसीबी ने इससे संबंधित दो मामले दर्ज किए थे। एनसीबी ने इस मामले में रिया और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार किया था।

हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। जेल से बाहर आने के बाद रिया को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहीं, लेकिन उन्होंने उस मुश्किल समय में धैर्य के साथ एक मजबूत महिला होने का परिचय दिया। रिया अब सुशांत की मौत के सदमे से उबर कर लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।

वर्कफ़्रंट की बात करें तो रिया चक्रवर्ती आखिरी बार इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे में अभिनय करती नजर आईं थी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में ‘शराब का जखीरा’ सीज़, महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब, परिवार ‘फरार’

जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा...

Darbhanga के जाले में ‘दुश्मनी की आग’ — विधवा विमला देवी का घर जला, 6 से 7 लाख का सामान स्वाहा, जानिए

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 निवासी स्व. सत्यनारायण साह की विधवा...

Darbhanga के जाले में दबंगों का कहर — राधा देवी से मारपीट, लूटपाट, पिस्तौल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, छीना मंगलसूत्र

जाले | रेवढ़ा पंचायत के वार्ड एक निवासी महेंद्र दास की पत्नी राधा देवी...

Darbhanga में ‘साइबर डाका’ — ‘मीटर अपडेट’ करने के नाम पर ‘अधिवक्ता’ को लगाया चूना, 55 हजार 453 रुपये ‘हैक’, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें