मिथिलांचल के बेगूसराय में जन्मी तथा सहरसा नया बजार निवासी मोना सिंह राजपूत ने फिल्मी दुनिया में ऐक्टिंग एवं माडलिंग में अलग पहचान बनाकर जिला एवं राज्य का नाम रौशन किया है।
मोना सिंह ने अब तक लगभग 100-150 प्रोग्राम में भाग लेकर कई नामी गिरामी ब्रांडो में बतौर माडलिंग ऐक्टिंग से विज्ञापन कर चुकी है। अब तक दर्जनों फिल्म एवं टी वी सीरियल में काम कर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए है।
मोना राजपूत ने टीवी सीरियल ये दीवानगी, तुलसी, सावधान इंडिया,मोस्ट वांटेड क्राइम,अफलातून, फैमली तथा चंद्रकांता सीरियल में प्रसिद्ध नायक मुकेश खन्ना के साथ म्यूजिक एलबम में बखूबी काम कर चुकी है।
एमबीए की पढाई पूर्ण कर व्यवसाय के दृष्टिकोण से ब्यूटीशियन कोर्स करने दिल्ली पहुंची। लेकिन उसी क्रम में ऐक्टिंग कोर्स का विज्ञापन देख ऐक्टिंग के क्षेत्र में पदार्पण किया और मुंबई पहुंची।
उन्होंने बताया कि हमारा समाज आज भी फिल्मों में काम करने वाली महिलाओं के संबंध में संकुचित मानसिकता रखते हैं।लेकिन पारिवारिक सहयोग एवं समर्थन तथा स्वयं की सकारात्मक सोच के बल पर यह लक्ष्य हासिल करने में सफल हुई।
उन्होंने बताया कि मुंबई इंडस्ट्रीज में काम करने के लिए जब पहुंची तो बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।जहां भी साक्षात्कार के लिए गई सभी ने हतोत्साहित कर हिन्दी कमजोर होने का आरोप लगा बिहार लौटने की सलाह दी । परंतु दिल में एक्टर बनने की चाह ने सकारात्मक सोच के साथ अपने पारिवारिक सपोर्ट तथा दोस्तों की सलाह पर हिन्दी सीखी और हिम्मत नहीं हारी और मुंबई में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई।
धार्मिक एवं मैथिल संस्कार से संस्कारित मोना सिंह फिल्मी दुनिया के अभिनय क्षेत्र में रहते अपने सभ्यता एवं संस्कृति को नहीं भूली है।हर साल दिवाली एवं छठ पर्व में व्रती के रूप में अपने निवास स्थान पर धूमधाम से मनाने आती है।उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि मर्यादा के बल पर धर्म के प्रति दृढ आस्था एवं विश्वास से जीवन का हर लक्ष्य की प्राप्ति संभव है।असंभव कुछ भी नहीं।बस मन में धैर्य लग्न और उत्साह तथा लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना आवश्यक है।








