Shark Tank India Season 5 News: छोटे पर्दे पर एक बार फिर से स्टार्ट-अप्स की दुनिया में क्रांति लाने वाला शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पांचवां सीजन धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है, जहां नए आइडिया और बिजनेस की दुनिया के धुरंधर आमने-सामने होंगे। इस बार कुछ नए ‘शार्क’ भी पिच सुनने के लिए अपनी कुर्सी पर विराजमान होंगे और कई दिलचस्प व्यापारिक सौदे होने की उम्मीद है।
Shark Tank India Season 5: तैयार हो जाइए! बिजनेस के नए रणबांकुरे और शार्क की नई फौज मचाएगी बवाल
छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पांचवां सीजन सोनी टीवी पर एक बार फिर वापसी कर रहा है। इसके प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिनमें नए उद्यमियों को अपने क्रांतिकारी बिजनेस आइडियाज जजों के सामने पेश करते हुए दिखाया जा रहा है। साल 2021 में अपने पहले सीजन की शुरुआत करने वाले इस शो ने 700 से अधिक नई डील्स को अंतिम रूप दिया था, जिसने भारत में स्टार्ट-अप कल्चर को एक नई दिशा दी। अब, पांचवें सीजन के साथ, नए जज और बिल्कुल नए आइडियाज दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं।
Shark Tank India Season 5 में इन 6 नए शार्कों की एंट्री से मचेगा धमाल
‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 5 के कई रोमांचक प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं। इन प्रोमो में पहले सीजन के कुछ पसंदीदा जजों को तो देखा ही जा रहा है, लेकिन इस बार नए इंटरप्रेन्योर को अपने बिजनेस में निवेश के लिए कुछ बिल्कुल नए शार्कों को भी राजी करना होगा। इस सीजन में 6 नए जज अपनी बिजनेस विशेषज्ञता के साथ जुड़ रहे हैं, आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1। ये नए शार्क इस प्रकार हैं:
- शैली मेहरोत्रा (सीईओ, फिक्सडर्मा इंडिया)
- हार्दिक कोठिया (रेजॉन सोलर के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर)
- मोहित यादव (मिनिमलिस्ट के को-फाउंडर)
- वरुण अलघ (होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के सीईओ और को-फाउंडर)
- कनिका टेकरीवाल (जेटसेटगो एविएशन की फाउंडर)
- प्रथम मित्तल (मास्टर्स यूनियन और टेट्रा के फाउंडर)
वहीं, शो में पिछले सीजन के लोकप्रिय जज विराज बहल, कुणाल बहल, अमित जैन, रितेश अग्रवाल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनिता सिंह और अनुपम मित्तल भी नजर आएंगे। प्रोमो में एक बार फिर अनुपम मित्तल को नए इंटरप्रेन्योर्स पर गुस्सा होते देखा जा रहा है, जबकि विनिता सिंह कुछ आइडिया से बेहद प्रभावित दिख रही हैं। शो की Release Date को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। मनोरंजन जगत की चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
कब और कहां देखें ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पांचवां सीजन
शो के प्रोमो बेहद आकर्षक लग रहे हैं और अब फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चार शानदार सीजनों की सफलता के बाद, इस बार ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पांचवां सीजन 5 जनवरी से सोनी टीवी और सोनी लिव पर देखा जा सकेगा। यह शो हर बिजनेस प्रेमी के लिए एक नई प्रेरणा और सीख लेकर आएगा। इसी दिन, 5 जनवरी से सोनी टीवी पर लोकप्रिय कुकिंग शो ‘मास्टर शेफ इंडिया’ भी शुरू होने वाला है। इस बार ‘मास्टर शेफ इंडिया’ की थीम ‘जोड़ीदार’ के साथ है, जिसका अर्थ है कि इस सीजन में खाना जोड़ियों में पकाना होगा। शो का मुख्य लक्ष्य देश के देसी खाने को एक नए अंदाज में दुनिया के सामने पेश करना और उसे पहचान दिलाना है।





