अपनी ड्रेसिंग सेन्स को लेकर चर्चा में रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद का लेटस्ट वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी तार से बनी हुई ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो को खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।
जानकारी के अनुसार, उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने कपड़ों और आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उर्फी कभी प्लास्टिक तो कभी फूल से बने हुए कपड़े पहने हुए नजर आती हैं। एक्ट्रेस अपने लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैञ इस बार भी बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी अलग अंदाज में दिखी। उन्होंने तारों से बना हुआ आउटफिट पहना।
एक तरफ फैंस जहां उर्फी के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी ड्रेसिंग सेन्स की तारीफ़ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उर्फी को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
गौरतलब है किउर्फी जावेद टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें चन्द्रनंदनी, बेपनाह, जिज्जी मां, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी ने बहुत कम समय में अपने खास पहचान बनाई है और अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने नाम की स्पेंलिग बदली है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी। विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया था। उसमें जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि ये अंक ज्योतिष की वजह से था। एक्ट्रेस ने बताया, मैंने स्पेलिंग चेंज कर दिया है, मुझे अंक ज्योतिष ने कहा था, तरक्की होगी।