गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक स्कूल बस और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा तेज रफ्तार कार की वजह से हुआ है। हादसा NH 9 की लालकुआं से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन में हुआ है। यह हादसा क्रॉसिंग रिपब्लिक के राहुल विहार के पास हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के राहुल विहार के पास में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में घायल एक 8 साल के बच्चे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार,नोएडा के बाल भारती स्कूल की बस दिल्ली के गाजीपुर से सीएनजी भरवा कर एक्सप्रेस-वे पर मेरठ की तरफ उल्टी दिशा से जा रही थी। उसी दौरान मेरठ की ओर से आई कार की बस में टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है।
मृतकों की पहचान नरेंद्र, अबिता, हिमांशु, दीपांशु, वंशिका के रूप में और एक अन्य की अभी पहचान नहीं हो सकी है। कार में कुल आठ लोग थे। इनमें दो पुरुष व महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दो बच्चे भी काल कलवित हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।