back to top
5 फ़रवरी, 2024
spot_img

Darbhanga News: लापरवाह BLO पर होगा FIR, BDO, CO के वेतन बंद

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News: लापरवाह BLO पर होगा FIR, BDO, CO के वेतन बंद (FIR will be filed against negligent BLO in Darbhanga)| जहां, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा के दौरान लापरवाह बीएलओ पर एफआईआर का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, बैठक से अनुपस्थित प्रखंड विकास अधिकारी और अंचलाधिकारी को वेतन बंद करने के निर्देश भी दिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जानिए क्या कहा, किनपर हुआ एक्शन, किन्हें मिली क्या जवाबदेही

जानकारी के अनुसार, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई।

कार्रवाई और मृत निर्वाचकों का नाम विलोपन

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ की स्थिति, लिंगानुपात मतदाता,18-19 आयु वर्ग के निर्वाचकों के नाम जोड़ने, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात, 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों का सत्यापन की गई कार्रवाई एवं मृत निर्वाचकों का नाम विलोपन के लिए प्रारूप-07 के प्राप्ति, विधानसभा/प्रखंड स्तर पर राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजन के उपरांत कार्यवाही प्रतिवेदन प्राप्ति, निर्वाचन जागरूकता क्लब को क्रियाशील करने, बीएलओ को मानदेय भुगतान,आवेदन पत्रों का निष्पादन आदि बिंदुओं पर समीक्षा किया।

योग्य नागरिक मतदाता सूची से छूटे नहीं, अयोग्य जुड़े नहीं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि योग्य नागरिक मतदाता सूची से छूटे नहीं और अयोग्य जुड़े नहीं। उन्होंने 18 से 19 वर्ग के युवा और युवतियां को नाम दर्ज करने में सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। लिंगानुपात के लिए योग्य महिलाओं को नाम दर्ज करने के लिए कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया।

फोटो के साथ प्रतिवेदन भी कराना होगा उपलब्ध

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि जो बीएलओ कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निर्वाचकों का अभियान चलाकर सत्यापन करा लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया तथा फोटो के साथ प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने को कहा।

तारडीह, किरतपुर और बहेड़ी के बीडीओ पर एक्शन

बैठक से अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड विकास अधिकारी तारडीह, किरतपुर और बहेड़ी से स्पष्टीकरण पूछने और अगले आदेश से वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 01-01-2025 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही है,उनके नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज से उपस्थिति पंजी के अनुसार 18 वर्ष पूरी करने वाले युवा मतदाता का डाटा लेने को कहा।

इनका नाम होगा वोटर लिस्ट से विलोपित

उन्होंने कहा कि जिनकी मृत्यु हो गई है तथा जो दूसरे जगह शिफ्ट हो गए हैं, उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित किया जाए। जिस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लिंगानुपात कम है वहां के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी जीविका दीदी, आशा एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के साथ बैठक कर लें एवं लिंगानुपात रेशियो बढ़ाने को कहां। साथ ही उन्होंने कहा कि नव विवाहित युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्राथमिकता दें।

01-01-2025 के आधार पर होगा यह काम

नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए बीएलओ सही ढंग से काम करें। इसकी समीक्षा बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से किया जाए। उन्होंने युवा मतदाता एवं महिला मतदाता को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।

बैठक में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, बिरौल एसडीओ उमेश कुमार भारती समेत ये अधिकारी थे मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार, डीसीएलआर बेनीपुर, बिरौल आदि अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें