back to top
8 मई, 2024
spot_img

दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल में लगेंगी अतिरिक्त कोच, पटना, सहरसा और दरभंगा से चलने वाली ट्रेनों की बढ़ेंगी सीटें

spot_img
Advertisement
Advertisement

रेलवे यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 19602 न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में थर्ड एसी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं, दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल में लगेंगी अतिरिक्त कोच, पटना, सहरसा और दरभंगा से चलने वाली ट्रेनों की सीटें बढ़ेंगी। पढ़िए पूरी खबर

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 19602 न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में 13 से 27 जून तक न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन से एक थर्ड एसी कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। लखनऊ होकर चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 11 से 25 जून तक उदयपुर स्टेशन से एक थर्ड एसी कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएगा।

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच छपरा स्टेशन से 11 जून से स्थायी रूप से लगाया जाएगा। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से दिल्ली रेलवे स्टेशन से 12 जून से लगाया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली इन ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्व-मध्य रेलवे ने पटना, सहरसा और दरभंगा से खुलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इससे यात्रियों को इन ट्रेनों में अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो सकेगी। ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और स्लीपर कोचश्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे। यह सुविधा दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12 जून से 30 जून तक तथा नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 13 जून से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

22353/22354 पटना-बानसवाडी-पटना हमसफर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। यह सुविधा पटना से बानसवाडी के लिए 16 जून से 30 जून तक तथा बानसवाड़ी से पटना के लिए 19 जून से तीन जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और स्लीपर कोच श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे। यह सुविधा सहरसा से नई दिल्ली के लिए 12 जून से 30 जून तक तथा नई दिल्ली से सहरसा के लिए 13 जून से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।

जरूर पढ़ें

BSSC Office Attendant Examination 11 मई – Darbhanga तैयार, 3 स्तर की सुरक्षा | जैमर | बिना पेन | बिना मोबाइल, जानिए DM Rajiv...

दरभंगा, देशज टाइम्स —11 मई को दरभंगा में BSSC कार्यालय परिचारी परीक्षा होनी है।...

DPS Kusheshwarsthan में बच्चों की स्पेलिंग स्किल का कमाल, दिखी वर्तनी, शब्दावली और टीम भावना की अद्भुत मेधा

DPS Kusheshwarsthan ने शब्दावली बढ़ाने और अंग्रेजी में निपुणता लाने का बेहतरीन प्रयास की...

Patna Airport पर Indigo और Air India की उड़ानें रद्द –7 से अधिक उड़ानें प्रभावित…’ धैर्य बनाएं रखें ‘

पटना एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द – सुरक्षा के मद्देनजर उठाए गए अहम कदम! सुरक्षा...

शौचालय के बहाने टूटी खिड़की से भाग निकला सरोज –Bihar के सबसे बड़े अस्पताल PMCH से कैदी फरार

शौचालय के बहाने टूटी खिड़की से भाग निकला सरोज –बिहार के सबसे बड़े अस्पताल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें