राजस्थान में दो करोड़ रुपये की घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार एएसपी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) दिव्या मित्तल को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत राज्य सरकार ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उदयपुर के पास चिकलवास में उनके फार्म हाउस और रिजॉर्ट नेचर हिल से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी। ये शराब वहां आए स्पेशल गेस्ट को परोसी जाती थी।
पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मित्तल को बीते 16 जनवरी को एसीबी ने घूसकांड में हिरासत में लिया था जिसके बाद वह फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में है। ऐसे में अब राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत सरकार ने पद से निलंबित कर दिया है।
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से दो करोड़ के घूसकांड का खुलासा करते हुए अजमेर एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने अब दिव्या मित्तल को एडिशनल एसपी के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।