back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Big Accident: मोतिहारी में एंबुलेंस की चपेट में आकर दो युवकों की मौत, एंबुलेंस से इलाज के लिए जा रही युवती भी मरी, ड्राइवर लापता, विरोध में सड़क जाम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मोतिहारी बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग 28 और एशियन हाईवे 42 पर रविवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बंजरिया एनएच 28 ए पर लोकनाथपुर-वृतिया चौक के समीप लापरवाह एंबुलेंस चालक ने रविवार को तीन युवकों को रौद दिया। इसमें घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई।

वहीं, एंबुलेंस पर सवार बेतिया की युवती अनुप्रिया ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, एक की हालत गंभीर है जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद एंबुलेंस सड़क से बीस फीट नीचे जाकर गढ्ढ़े में पलट गई। पढ़िए पूरी खबर

घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के वृत्तिया चौक के पास हुई। जहां बेतिया की ओर से आ रही एक एंबुलेंस की ठोकर से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस पर सवार मरीज ने भी समय से अस्पताल नहीं पह़ुंचने के कारण दम तोड़़ दिया।

मृतक उत्तरप्रदेश के बदायूं जिला के टाटा जाला निवासी 22 वर्षीय सुनील राठौर और बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया के वार्ड नंबर-9 निवासी 15 वर्षीय सरफराज आलम है। सुनील ठेला पर मिठाई बेचता था। जबकि सरफराज साइकिल पर किसी के साथ कही जा रहा था।

वहीं एंबुलेंस पर सवार मरीज बेतिया जिले के केदार चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री अनुप्रिया ने भी समय से अस्पताल नहीं पह़ुंचने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वह बेतिया जिले के नौतन थाने के तिलगाछी की रहने वाली है।

वहीं, एंबुलेंस में सवार बच्ची चनपटिया प्रखंड के तुनिया विशुनपुर पंचायत के मुखिया संतोष चौधरी की सबंधी बताई गई है। जिसे गंभीर स्थिति में मोतिहारी लाया जा रहा था। घायल 16 वर्षीय सोनू कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

अनुप्रिया के पिता ने बताया कि उसे मेनिनजाइटिस की बीमारी थी। उसका इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में ले जा रहे थे, जहां घटना में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद एबुंलेंस का ड्राइवर लापता है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। जिसकी सूचना पर तुरकौलिया व बंजरिया थाना की पुलिस के साथ सीओ मणिकुमार वर्मा व बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार सदल-बल पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद यातायात समान्य किया जा सका।

जरूर पढ़ें

खिरोई और बागमती लौट आओ फिर से धरा पर– 40 साल, पहली बार, ऐसी ‘रुसवाई’- ‘रुख’ मोड़ लिया कैसा -किसानी छोड़ देंगे ‘हम’

स्पेशल स्टोरी- आंचल कुमारी। सावन-भादो में सूखी खिरोई नदी! किसान बोले – 40 साल...

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें