
बिहार सहित अन्य राज्यों में साइबर अपराध में सक्रिय महिलाओं की ओर से इन दिनों सेक्सटोर्शन की बढ़ते अपराध से पुलिस महकमा भी गंभीर है। अब पुलिस साइबर अपराध में महिला के सेक्सटोर्शन से सतर्क की सलाह दी है।
साइबर अपराध में सक्रिय महिला वीडियो कॉल के माध्यम से आपसे जुड़ता है और आपत्तिजनक वीडियो बना लेता है फिर आपको ब्लैक मेल करने की नीयत से कहता है कि यह सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफ़ार्म पर वायरल कर दी जाएगी। फिर मोटी रकम ऐंठने का प्रयास करता है।
इस प्रयास में साइबर अपराध के व्यक्ति ही पुलिस या सोशल मीडिया यू ट्यूब या अन्य आदि के अधिकारी छदम्भेष बनाकर आपको धमकता भी है। तब लोग साइबर अपराधी के इस प्रयास से भयभीत हो जाता है । व्यक्ति अपनी लाज बचाने के चक्कर में आर्थिक नुकसान का शिकार भी हो जाता है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर ऐसी किसी घटना का शिकार हो चुके हैं तो सर्वप्रथम अपने सोशल मीडिया अकाउंट को निष्क्रिय कर दें। अंजान नंबर को रिपोर्ट कर ब्लॉक करना न भूलें। फॉर्ड नंबर के सामग्री का स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
कोई भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उसके प्रोफाइल जांचकर ही स्वीकार करें। अन्यथा ब्लॉक कर दें।फिर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के बेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराऐं । बेहतर होगा ऐसे चक्रव्यूह में फंसने बचें। सावधान रहें सतर्क रहें।