राजद के साथ मिलकर बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव लड़ने की आस में बैठी कांग्रेस अब हार थक कर अकेले ही मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेन्द्र सिंह राठौर पटना पहुंचे हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
ना खेलब ना खेले देब की तर्ज पर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस
कांग्रेस की कोशिश यही रहेगी कि वह अपने उम्मीदवारों की जीत के साथ राजद को टारगेट करे। इसकी रणनीति बनाने के लिए आज पटना में कांग्रेसी दिग्गज जुटे हैं। पढ़िए पूरी खबर
राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर वीरेन्द्र सिंह राठौर, बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा के साथ आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं।
अजित शर्मा के सरकारी आवास पर ही बैठक चल रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस चुनाव में कांग्रेस की यही रणनीति है कि राजद उम्मीदवार को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जाए। इससे राजद-कांग्रेस अब चुनाव में आमने-सामने होगी।
उल्लेखनीय है कि राजद से गठबंधन नहीं होने पर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उम्मीदवार के नाम पर तय करने और आगे की रणनीति को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच बातचीत चल रही है।